रांची: लॉकडाउन के दौरान तनाव भारी पड़ रहा है. दो दिनों के अंदर रांची में लगातार तीसरी आत्महत्या की घटना सामने आई है. गुरुवार को आत्महत्या के 2 मामले सामने आए थे. इधर, शुक्रवार को रांची के सदर थाना क्षेत्र के बांधगाड़ी न्यू नगर में रहनेवाले 28 वर्षीय राजेश नायक ने फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली.
तनाव में था राजेश
पुलिस को परिजनों ने बताया है कि राजेश कुछ दिनों से तनाव में चल रहा था. तनाव में आकर ज्यादा धूम्रपान भी करता था. शुक्रवार सुबह देर तक दरवाजा नहीं खोलने पर परिजनों ने खिड़की से झांक कर देखा तो वह फंदे से झूलता पाया गया. इसकी सूचना परिजनों ने सदर थाने की पुलिस को दी. सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. आत्महत्या का कारणों का अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-अपराधियों ने जेल के जवान को मारी गोली, हालत गंभीर
लॉकडाउन में तनाव से गुजर रहे
जाहिर है कि लॉकडाउन के दौरान तनाव से ग्रस्त लोगों का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है और वे गलत कदम उठा रहे हैं. मनोचिकित्सक बताते हैं कि लॉकडाउन के दौरान लोग तनाव से मुक्त रहने के लिए मनोरंजन के उपाय करनी चाहिए. जैसे टीवी, इंडोर गेम सहित अन्य मनोरंजन के माध्यमों में खुद को व्यस्त रखना चाहिए. साथ ही घरवालों को तनाव से ग्रस्त लोगों का ध्यान रखते हुए उनकी काउंसलिंग की जानी चाहिए. हर परिस्थिति का सामना करने के लिए समझाना-बुझाना चाहिए.