रांची:यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 18622/18621 हटिया–पटना–हटिया पाटलीपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन के फेरों में वृद्धि (Increase in the frequency of train) हुई है. अब इस ट्रेन का परिचालन सप्ताह में तीन दिन से बढ़ाकर प्रतिदिन कर दिया गया है. यानी यह ट्रेन अब सातों दिन परिचालित होगी. यह सुविधा 18 अप्रैल से लागू की जाएगी. ट्रेन अपने निर्धारित समय पर ही खुलेगी. इस रूट पर यात्रियों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही थी. पैसेंजर एसोसिएशन द्वारा ट्रेन के फेरों में वृद्धि की डिमांड की जा रही थी. इसी के तहत रेल मंडल ने यह फैसला लिया है. इस निर्णय के बाद यात्रियों को काफी सहूलियत होगी.
इसे भी पढ़ें:हटिया रेलवे स्टेशन के लिए ग्रीन नोटिस जारी, देखिए नॉन इंटरलॉकिंग के कारण कौन-कौन सी ट्रेनें हो रही हैं प्रभावित