रांचीः झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा से जुड़े आय से अधिक संपत्ति मामले में गुरुवार को इनकम टैक्स के अधिकारी विपुल अग्रवाल ने सीबीआई के विशेष जज एके मिश्रा की अदालत में गवाही दी. वर्तमान में वो नई दिल्ली में पोस्टेड है उन्होंने मुंबई की एक कंपनी में सर्च को स्टील लिमिटेड के संचालक संजीव मनसोत्रा का बयान दर्ज किया था. अदालत में बयान लेने की पुष्टि की.
आरोप है कि मधु कोड़ा के नजदीकी संजय चौधरी ने वर्ष 2007 में चाईबासा के एक लौह अयस्क के खान के लीज आवंटन के नाम पर संजीव मनसोत्रा से 11 करोड़ रुपए लीज लिए थे. लीज नहीं मिला तो पांच करोड़ रुपए वापस कर दिया गया. बताया गया कि संजय चौधरी ही संजीव मनसोत्रा से मधु कोड़ा और विनोद सिन्हा से मिलाया था.