झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची में सांसद के केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन, सीएम ने कहा- यह एक सराहनीय प्रयास है - बीजेपी के चुनाव सह प्रभारी नंदकिशोर यादव

रांची में सांसद के केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया गया. कार्यालय का उद्घाटन मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा किया गया. कार्यालय से सभी विधानसभा क्षेत्र को ऑनलाइन जोड़ा जाएगा. सीएम ने इस प्रयास को सराहनीय कहा है.

कार्यालय का उद्घाटन करते सीएम

By

Published : Oct 10, 2019, 3:59 PM IST

रांची: राजधानी से सांसद के रूप में पहली बार इलेक्टोरल पॉलिटिक्स में प्रवेश करने वाले संजय सेठ ने गुरुवार को दावा किया कि उनकी नजर पूरे संसदीय क्षेत्र पर रहेगी. दरअसल गुरुवार को सांसद के केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया. सीएम ने बकायदा नोट में लिखा कि यह एक सराहनीय प्रयास है. कार्यालय की विशेषता है कि उसमें विधानसभा वार एक-एक कमरे बनाए गए हैं. इसमें संबंधित विधानसभा इलाके को ऑनलाइन जोड़ा जाएगा.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बंध्याकरण गबन के मामले में दिया जांच का निर्देश, करोड़ों रुपए के गबन की आशंका

इस दौरान सांसद ने कहा कि रांची स्थित सेंट्रल ऑफिस में बैठे सभी विधानसभा क्षेत्र में उनके समाधान केंद्र से कनेक्टिविटी रहेगी. इससे उन्हें भी लोगों की समस्या से जुड़े अपडेट्स मिलते रहेंगे. उन्होंने कहा कि लोगों ने उन्हें रिजल्ट पाने के लिए चुना है और वह इसे हर हाल में साबित करेंगे.

इस दौरान बिहार सरकार के मंत्री सह बीजेपी के चुनाव सह प्रभारी नंदकिशोर यादव भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि संसदीय क्षेत्र काफी बड़ा इलाका होता है. एक संसदीय क्षेत्र में 20 लाख से अधिक वोटर होते हैं. उन्होंने सांसद संजय सेठ के इस प्रयास को सराहनीय बताया. उन्होंने कहा कि वह खुद 6 बार लगातार अपने विधानसभा इलाके से जीतते आ रहे हैं इसलिए उन्हें लोगों से कनेक्टिविटी का मतलब पता है. झारखंड बनने के बाद यह पहला मौका है कि जब किसी संसदीय इलाके में सांसद का केंद्रीय कार्यालय खुला है. कार्यालय में कुल 8 कमरे हैं और 16 सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details