रांची: रिटायर्ड पर्सन की सक्रियता बढ़ाने और मानसिक रूप से फिट रखने के लिए जिला प्रशासन के सहयोग से हेल्दी एजिंग इंडिया संस्था द्वारा संचालित इंटरजेनरेशन लर्निंग सेंटर (आईजीएलसी) का उद्घाटन किया गया. इस दौरान प्रमाण पत्र वितरण और सम्मान समारोह का भी कलेक्ट्रेट भवन में आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अपर मुख्य सचिव केके खंडेलवाल और विशेष अतिथि के रूप में सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह ने शिरकत की.
ये भी पढ़ें-गिरिडीह में भारी बारिश के कारण पुल ध्वस्त, प्रखंड मुख्यालय से टूटा 10 गांवों का संपर्क
स्कूल के बच्चों को पढ़ायेंगे बुजुर्ग
इंटर-जेनरेशनल लर्निंग सेंटर के तहत स्कूलों में कक्षा छठी से आठवीं तक के बच्चों को ट्रेनिंग लेने के बाद ये बुजुर्ग पढ़ायेंगे. ट्रेनिंग के बाद सभी 50 शिक्षकों और विशेषज्ञों को सर्टिफिकेट भी दिया गया. सभी सेवानिवृत्त व्यक्तियों के 10 औपचारिक प्रशिक्षण सत्रों के बाद यह पहला इंटर जेनेरेशनल लर्निंग सेंटर शुरू किया गया है. जिसके तहत रांची के 10 स्कूलों में इसकी शुरुआत की गयी है.