झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

इंटर-जेनरेशनल लर्निंग सेंटर का उद्घाटन, स्कूली बच्चों को पढ़ाई में बुजुर्गों के अनुभव का मिलेगा फायदा - रांची जिला प्रशासन

रांची में रिटायर्ड लोगों के लिए हेल्दी एजिंग इंडिया संस्था द्वारा संचालित इंटरजेनरेशन लर्निंग सेंटर का उद्घाटन किया गया. इंटर-जेनरेशनल लर्निंग सेंटर के तहत स्कूलों में कक्षा छठी से आठवीं तक के बच्चों को ये बुजुर्ग ट्रेनिंग लेने के बाद पढ़ायेंगे.

इंटर-जेनरेशनल लर्निंग सेंटर का उद्घाटन

By

Published : Sep 28, 2019, 11:37 PM IST

रांची: रिटायर्ड पर्सन की सक्रियता बढ़ाने और मानसिक रूप से फिट रखने के लिए जिला प्रशासन के सहयोग से हेल्दी एजिंग इंडिया संस्था द्वारा संचालित इंटरजेनरेशन लर्निंग सेंटर (आईजीएलसी) का उद्घाटन किया गया. इस दौरान प्रमाण पत्र वितरण और सम्मान समारोह का भी कलेक्ट्रेट भवन में आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अपर मुख्य सचिव केके खंडेलवाल और विशेष अतिथि के रूप में सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह ने शिरकत की.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-गिरिडीह में भारी बारिश के कारण पुल ध्वस्त, प्रखंड मुख्यालय से टूटा 10 गांवों का संपर्क

स्कूल के बच्चों को पढ़ायेंगे बुजुर्ग

इंटर-जेनरेशनल लर्निंग सेंटर के तहत स्कूलों में कक्षा छठी से आठवीं तक के बच्चों को ट्रेनिंग लेने के बाद ये बुजुर्ग पढ़ायेंगे. ट्रेनिंग के बाद सभी 50 शिक्षकों और विशेषज्ञों को सर्टिफिकेट भी दिया गया. सभी सेवानिवृत्त व्यक्तियों के 10 औपचारिक प्रशिक्षण सत्रों के बाद यह पहला इंटर जेनेरेशनल लर्निंग सेंटर शुरू किया गया है. जिसके तहत रांची के 10 स्कूलों में इसकी शुरुआत की गयी है.

इस मौके पर अपर मुख्य सचिव केके खंडेलवाल ने कहा कि रांची जिला प्रशासन और हेल्दी एजिंग इंडिया की ये शानदार पहल है. इसके सहयोग के लिए वो हरसंभव प्रयास करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि वो खुद बच्चों को पढायेंगे.

विशेष अतिथि सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह ने कहा कि बेहतर समाज निर्माण की दिशा में यह एक अच्छा प्रयास है. उन्होंने कहा कि जिन बुजुर्गों का चयन किया गया है, वो सिर्फ स्कूल के छात्रों की कक्षाएं ही नहीं लेंगे बल्कि वे एक शानदार संरक्षक भी साबित होंगे.

ये भी पढ़ें-राष्ट्रीय पोषण महीने के तहत कैथा पहुंचे उपायुक्त, अभिभावकों और बच्चों संग खाया खाना

वहीं, जिले के उपायुक्त राय महिमापत रे ने कहा कि 10 स्कूलों के मेंटर्स को कार्यक्रम का सर्टिफिकेट दिया गया है. उन्होंने बताया कि नीति आयोग ने भी जिला प्रशासन के इस पहल की प्रशंसा की है. साथ ही उपायुक्त ने सहयोग करने और स्कूलों को बेहतर बनाने में मदद के लिए हेल्दी एजिंग इंडिया का धन्यवाद किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details