रांची: शुक्रवार को पूरा देश पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पहली पुण्यतिथि पर याद कर रहा है. देश के सर्वमान्य नेता रहे अटल बिहारी वाजपेयी को रघुवर सरकार ने भी अनूठे अंदाज में श्रद्धांजलि दी है.
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शुक्रवार को रांची के एदलहातु से पूरे राज्य में 25 अटल क्लिनिक का शुभारंभ किया है. अटल क्लिनिक में टीकाकरण, प्रसव पूर्व और प्रसव के बाद देखभाल, परिवार नियोजन, एनीमिया, उच्च रक्तचाप और शुगर जैसी बीमारियों के अलावा अन्य छोटी बीमारियों का इलाज होगा. राजधानी रांची में एदलहातु के अलावा कांटाटोली और सामलौंग में अटल क्लिनिक खोला गया है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने संबोधन में कहा कि 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती तक 100 अटल क्लिनिक खोले जाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड राज्य का निर्माण पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की वजह से हुआ है, इसलिए पूरा राज्य उनका ऋणी है.