रांचीः दुर्गा पूजा से छठ के दौरान प्रत्येक वर्ष यात्रियों की बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से अतिरिक्त ट्रेनों का परिचालन किया जाता रहा है. फिलहाल कोरोना के मद्देनजर सीमित ट्रेनें चल रही हैं. इसी के मद्देनजर झारखंड से बिहार जाने वाली ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए हैं. इसके साथ ही झारखंड से देश के दूसरे हिस्सों में जाने वाली कई ट्रेनों के फेरे भी बढ़ाए जा रहे हैं. इससे यात्रियों को पर्व त्यौहारों के दौरान परेशानी नहीं होगी.
ये भी पढ़ेंःआज से बदल रहा है कई ट्रेनों का टाइम टेबल, घर से निकलने से पहले देख लें ये सूची
पर्व त्योहारों के मद्देनजर रेलवे की ओर से यात्री सुविधा को देखते हुए झारखंड से बिहार और अन्य प्रदेशों में जाने वाली कई ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए हैं. ज्यादातर ट्रेनों के परिचालन की अवधि विस्तार 31 दिसंबर तक किया गया है. फेरे में बढ़ोतरी के साथ ही अब इन ट्रेनों में टिकटों की बुकिंग भी शुरू हो गई है. दुर्गा पूजा से छठ के दौरान दिल्ली, उत्तर प्रदेश या पंजाब जाने या वहां से वापसी के लिए टिकट बुकिंग करा सकते हैं. इसके साथ ही छठ के दौरान बिहार जाने के लिए कोसी एक्सप्रेस और हटिया इस्लामपुर एक्सप्रेस में भी टिकट की बुकिंग शुरू कर दी गई है. यात्री अपनी सुविधा के अनुसार टिकट बुक करा सकते हैं. रेलवे ने टाटा अमृतसर, हल्दिया- आनंद विहार, हटिया-आनंद विहार समेत कई ट्रेनों के फेरे बढ़ा दिए हैं. लेकिन इन ट्रेनों से स्पेशल का टैग अब तक नहीं हटाया गया है. जिस कारण यात्रियों को ट्रेनों में सफर करने के लिए अब भी अधिक पैसे देने होंगे.