रांचीः महाराष्ट्र में पुणे के भीमा कोरेगांव में दो साल पहले हुई हिंसा की आंच झारखंड तक पहुंच गई है. एनआईए की चार्जशीट में रांची के सामाजिक कार्यकर्ता स्टेन स्वामी को माओवादी बताया गया है. इस बीच झारखंड सरकार खुलकर स्टेन स्वामी की गिरफ्तारी का विरोध कर रही है.
पुणे के भीमा कोरेगांव केस में राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए ने 10 हजार पन्नों की चार्जशीट दायर की है. इस चार्जशीट में स्टेन स्वामी को भाकपा माओवादी संगठन का सक्रिय सदस्य बताया गया है. उन्हें भाकपा माओवादियों की फ्रंटल आर्गेनाइजेशन परसीक्यूटेड प्रिजनर्स सॉलिडैरिटी कमेटी (पीपीएससी) का संयोजक भी बताया गया है. इसके अनुसार स्टेन स्वामी महाराष्ट्र के भाकपा माओवादियों से लगातार संपर्क में थे. उन पर माओवादी कैडरों के लिए फंड का जुगाड़ करने का आरोप भी लगाया गया है. इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी अजय कुमार कदम के नेतृत्व में एनआईए की टीम ने 8 अक्तूबर की रात फादर स्टेन स्वामी को नामकुम के बगइचा स्थित आवास से गिरफ्तार किया था. इसके बाद शुक्रवार को उन्हें फ्लाइट से मुंबई ले जाया गया.
इससे पहले 28 अगस्त 2018 को भी महाराष्ट्र पुलिस ने स्टेन स्वामी के कमरे की तलाशी ली थी. 12 जुलाई 2019 को महाराष्ट्र पुलिस की आठ सदस्यीय टीम ने रांची में स्टेन स्वामी के घर पर छापा मारा था. पुलिस ने साढ़े तीन घंटों तक उनके कमरे की छानबीन की थी. टीम ने उनके कंप्यूटर की हार्ड डिस्क और इंटरनेट मॉडेम जब्त कर लिया गया था. उनसे उनके ईमेल और फेसबुक के पासवर्ड मांगकर पासवर्ड बदल दिए थे. दोनों अकाउंट जब्त भी कर लिए गए थे, ताकि डाटा की जांच की जा सके. एनआईए की टीम 6 अगस्त को दिल्ली से आई थी. तब लगभग तीन घंटे तक पूछताछ की गई थी. बीते दिनों एनआईए मुंबई ने पूछताछ के लिए समन भी भेजा था, तब स्टेन स्वामी ने अपनी बिगड़ी तबीयत की जानकारी ईमेल के जरिये दी थी और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एनआईए के सामने हाजिर होने की गुहार लगाई थी.
स्टेन स्वामी को सरकार का साथ
स्टेन स्वामी की गिरफ्तारी का झारखंड सरकार खुलकर विरोध कर रही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा है कि गरीब, वंचितों और आदिवासियों की आवाज उठाने वाले स्टेन स्वामी को गिरफ्तार कर केंद्र की भाजपा सरकार क्या संदेश देना चाहती है? अपने विरोध की हर आवाज को दबाने की ये कैसी जिद्द है? वहीं झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि केंद्र सरकार अर्बन नक्सलवाद के नाम पर देश के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले बुद्धिजीवियों को प्रताड़ित करने की कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा कि फादर स्टेन स्वामी 25 वर्षां से रांची में रहकर जनजातीय समुदाय के उत्थान में जुटे हैं. ऐसे में अर्बन नक्सलवाद के नाम पर उन्हें फंसाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी भाजपा नेतृत्व वाली सरकार के इशारे पर महाराष्ट्र पुलिस स्टेन स्वामी के घर छापेमारी कर चुकी है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोरनाथ शाहदेव और राजेश गुप्ता ने भी आरोप लगाया कि केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. इसके साथ ही कई सामाजिक कार्यकर्ताओं का विरोध सड़कों पर दिखने लगा है. इसी के तहत शुक्रवार को रांची के अल्बर्ट एक्का चौक में विभिन्न आदिवासी और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मानव श्रृंखला बनाकर स्टेन को रिहा करने की मांग की.
ये भी पढ़ें-भीमा कोरेगांव केस : एनआईए ने कहा- आईएसआई के संपर्क में थे नवलखा