झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

इम्तियाज अंसारी हत्याकांडः रांची पुलिस ने सुलझाई गुत्थी, लेवी के विवाद में हुई थी हत्या - इम्तियाज अंसारी हत्याकांड का खुलासा

रांची पुलिस ने 24 घंटे के अंदर इम्तियाज अंसारी हत्या मामले की गुत्थी सुलझा ली है. दरअसल कुख्यात अपराधी पुनाई के इशारे पर लेवी की वसूली करता था. पैसे का बंटवारा नहीं करने के कारण इम्तियाज अंसारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

Imtiaz Ansari murder case exposed in ranchi
इम्तियाज अंसारी हत्या

By

Published : Jan 15, 2020, 9:07 AM IST

रांचीः राजधानी के रातू में इम्तियाज अंसारी हत्याकांड में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर पूरी गुत्थी सुलझा ली है. बताया गया कि इम्तियाज की हत्या लेवी के पैसों का बंटवारा नहीं किए जाने की वजह से की गई थी. चूंकि इम्तियाज नगड़ी और रातू इलाके के जमीन कारोबारियों से कुख्यात पुनाई के नाम पर लेवी की रकम उठाता था. इस मामले को लेकर रांची पुलिस आज बड़ा खुलासा करेगी.

पुनाई के इशारे पर हुई हत्या
जानकारी के अनुसार यह हत्या हाल में पीएलएफआई से जुड़ा कुख्यात अपराधी पुनाई के इशारे पर की गई है. मामले में सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के मधुकम निवासी आकाश लिंडा, नरकोपी के तुतलो निवासी राजकुमार उरांव गिरफ्तार किए गए हैं. आकाश लिंडा ने ही इम्तियाज को गोली मारी थी. इसके अलावा करीब 6 से अधिक अन्य आरोपित भी हिरासत में हैं. इनमें कई आरोपित मांडर के मुड़मा निवासी झामुमो नेता सुबोध तिवारी हत्याकांड में शामिल हैं.

वहीं, अपराधियों के इस गिरोह की गिरफ्तारी से इम्तियाज के अलावा सुबोध तिवारी हत्याकांड का भी खुलासा हो गया है. मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है सुबोध तिवारी की हत्या में पुनई के गिरोह के ही आकाश सिंह उर्फ ऐलेक्श उर्फ गोलू सहित अन्य शामिल रहे हैं. फिलहाल पुलिस पुनई सहित उसके ग्रुप में शामिल अन्य अपराधियों की तलाश कर रही है. बता दें कि पुनई इन दिनों पीएलएफआइ से जुड़ गया है. अखिलेश गोप की गिरफ्तारी के बाद से वह सक्रिय है. पुनई कई हत्या और रंगदारी के मामले में वांटेड है.

पत्नी का आरोप, जमीन विवाद में हुई हत्या
इधर, नगड़ी थाना क्षेत्र के एड़चोरो गांव निवासी इम्तियाज अंसारी की पत्नी प्रमिला मिंज उर्फ शाहीन परवीन के ब्यान पर रातू थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. प्राथमिकी नयासराय नवांटोली निवासी आजाद अंसारी और देवरी निवासी अलीम अंसारी को नामजद आरोपित बनाया गया है. बताया गया है कि नगड़ी के टुंडुल स्थित एक बेशकीमती जमीन के विवाद में हत्या की गई है. संबंधित जमीन का एकरारनामा पत्नी के नाम कराया था. इसमें आजाद और अलीम की नजर थी. दोनों इस पर कब्जा करना चाहते थे. इम्तियाज को जमीन छोड़ने की सलाह दी गई थी. उसे धमकाया गया था कि जमीन नहीं छोड़ीए जान से हाथ धोना पड़ेगा.

हालांकि, इस बाबत इम्तियाज की ओर से नगड़ी थाने में सनहा दर्ज कराए जाने की कोई सूचना नहीं है. रातू के मुरगु में भी इम्तियाज ने एक जमीन एग्रीमेंट करायी थी. उसकी मापी के लिए उसे यहां बुलाया गया था. इसके बाद योजनाबद्ध तरीके से अपराधियों ने गोली मार कर उसकी हत्या कर दी गई थी.

ये भी पढ़ें-बाघिन के आतंक से परेशान ग्रामीण, डर के साए में जी रहे गांववाले

सिर पर मारी थी तीन गोलियां
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक मृतक के सिर पर तीन गोली मारी गयी थी. मोटर साइकिल सवार पांच अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था. इम्तियाज को बसाईरटोली, तिगरा चौक में ललित उरांव का होटल के बाहर गोली मारी गयी. तब वह कार के ड्राइविंग सीट पर बैठा था. इम्तियाज अंसारी के कार चालक टांगरबसली (मांडर) निवासी सोनू अंसारी की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है. उसे हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.

पुनई ने ही कराई थी बाबू खान की हत्या
30 अक्टूबर 2018 को नगड़ी निवासी कोयला कारोबारी शरीफ खान उर्फ बाबू खान की हत्या भी पुनई उरांव ने ही कराई थी. इस मामले में मधुकम निवासी विशाल शर्मा, अमर धनवार, नरकोपी के तुतुलो गांव निवासी राजकुमार उरांव और नगड़ी के बसीला निवासी शकील उर्फ बुल्लू शामिल था। राजकुमार जेल से छूटकर फिर पुनई के लिए काम कर रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details