झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सीएम आवास पर जेएमएम की अहम बैठक शुरू, मुख्यमंत्री और शिबू सोरेन समेत कई वरीय नेता मौजूद - Jharkhand Mukti Morcha

रांची में आज (28 मई 2022) झारझंड मुक्ति मोर्चा की अहम बैठक शुरू हो गई है. राज्यसभा चुनाव को लेकर सीएम हेमंत सोरेन के आवास पर पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में सांसद, विधायक पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद हैं.

important-meeting-of-jmm-at-cm-residence-regarding-rajya-sabha-elections-in-ranchi
जेएमएम की बैठक

By

Published : May 28, 2022, 7:38 AM IST

Updated : May 28, 2022, 1:59 PM IST

रांची: झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होते ही सियासी तापमान बढ़ गया है. इस चुनाव के उम्मीदवार को लेकर सत्ताधारी दल जेएमएम और कांग्रेस में सहमति बनती नहीं दिखाई दे रही है. ऐसे में 30 विधायकों वाली राज्य की सबसे बड़ी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा ने इसी मुद्दे को लेकर शनिवार (28 मई 2022) पार्टी के सभी विधायकों, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और सभी जिलाध्यक्षों, जिला सचिवों की बैठक हो रही है. इस बैठक को लेकर संभावना जताई जा रही है कि राज्यसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवार के नामों पर चर्चा की जा सकती है. जिसके बाद इसकी घोषणा की जाएगी.

ये भी पढ़ें:- राज्यसभा के मुद्दे पर कांग्रेस से समझौते के मूड में नहीं हैं हेमंत, जेएमएम ने कहा- कोई किंतु-परंतु नहीं, देंगे उम्मीदवार

कंफर्ट जोन में है जेएमएम: राज्यसभा की दो सीटों के लिए चुनाव में जीत के लिए पहली प्राथमिकता का 27 मत जरूरी होगा. ऐसे में 30 विधायकों वाली पार्टी जेएमएम के लिए एक सीट पक्का है. कांग्रेस की बात करें तो बंधु तिर्की की सदस्यता चले जाने के बाद प्रदीप यादव को मिलाकर विधायकों की संख्या 17 है, भाजपा के विधायकों की संख्या बाबूलाल मरांडी को मिलाकर 26 है. आजसू के दो विधायक है. ऐसे में बीजेपी भी अपना एक सीट पक्का मान रही है.दूसरे दलों में एनसीपी के एक, माले के एक, आरजेडी का एक और दो निर्दलीय विधायक हैं. इस तरह झारखंड विधानसभा में अभी विधायकों की कुल संख्या 80 है.

ये भी पढे़ं:- राज्यसभा चुनाव: झारखंड की दो सीट के लिए अधिसूचना जारी, 10 जून को वोटिंग

7 जुलाई 2022 को खत्म हो रहा है कार्यकाल: बता दें कि झारखंड में राज्यसभा के दो सांसद महेश पोद्दार और मुख्तार अब्बास नकवी का कार्यकाल 7 जुलाई 2022 को खत्म हो रहा है. इन्हीं दोनों सीट के लिए आगामी 10 जून को चुनाव होना है. . इसके लिए झारखंड विधानसभा में निर्वाचन की तैयारी की गई है. 31 मई को नॉमिनेशन समाप्त होने के बाद 1 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी. वहीं 3 जून तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे. 10 जून को सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक वोटिंग की प्रक्रिया चलेगी. इसी दिन शाम 5 बजे से मतों की गिनती शुरू होगी. भारत निर्वाचन आयोग ने राज्यसभा चुनाव की पूरी प्रक्रिया 13 जून से पहले पूरी कर लेने का फैसला किया है.

Last Updated : May 28, 2022, 1:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details