रांचीः आज झारखंड कैबिनेट की बैठक होगी. बैठक दोपहर तीन बजे से होनी है. माना जा रहा है इसमें कई महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा होगी, साथ ही कई अहम फैसले लिए जाएंगे. मौजूदा राजनीतिक हालात को देखते हुए इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
बता दें कि आज दोपहर बाद झारखंड मंत्रालय में हेमंत कैबिनेट की बैठक होगी. बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कैबिनेट मंत्रियों के साथ कई अहम मुद्दों पर मंथन करेंगे. मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए कुछ महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए जा सकते हैं. बता दें कि यह बैठक 3बजे से शुरू होगी.
वहीं बता दें कि सीएम हेमंत सोरेन आज धनबाद और लातेहार के दौरे पर गए हैं. जहां वो निजी कार्यक्रम में भाग लेंगे. अपने दौरे के क्रम में सबसे पहले वे धनबाद पहुंचे हैं. जहां वे टुंडी विधायक मथुरा महतो के तीसरे बेटे दिवाकर महतो के रिसेप्शन पार्टी में शामिल हुए. पार्टी में वर वधू को आशीर्वाद देने के बाद वे लातेहार के लिए रवाना हो गए हैं.
बैद्यनाथ राम के बेटे की शादी समारोह में शामिल होंगे:धनबाद से लातेहार पहुंचने के बाद वे बैद्यनाथ राम के बड़े बेटे प्रभात कुमार की शादी में शामिल होंगे. यहां वर वधू को नए जीवन के लिए शुभकामना देने के बाद वे 2 बजकर 5 मिनट पर रांची के लिए रवाना हो जाएंगे. 2 बजकर 35 मिनट पर रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद झारखंड मंत्रालय पहुंचेंगे. जहां 3 बजे से वो कैबिनेट की बैठक में शामिल होंगे. कैबिनेट की बैठक के बाद 6 बजकर 20 मिनट पर अपने आवास पहुंचेंगे.