दरभंगा: लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की शुरुआत नहाय खाय के साथ गुरुवार को हो गई है. इसको लेकर कई कथाएं प्रचलित है. कार्तिक शुक्ल षष्ठी को छठ व्रत की परंपरा बहुत पुरानी है. इसका प्रमाण प्राचीनतम धर्म ग्रंथ स्कंद पुराण में विस्तार से मिलता है.
अर्घ्य का समय
कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सर्व नारायण झा के नेतृत्व में कई दशकों से विवि मिथिला पांचांग का प्रकाशन होता आ रहा है. इसी पंचांग के अनुसार मिथिलांचल के इलाके में हिंदू धर्म के व्रत-त्योहार और शुभ कार्य होते हैं. कुलपति ने बताया कि विवि पंचांग के अनुसार इस बार षष्ठी को अपराह्न 5:30 में सूर्यास्त होगा. उसके पहले सायंकालीन अर्घ्य दे देना है. जबकि सप्तमी को पूर्वाह्न 6:32 में सूर्योदय होगा. उसी समय प्रातःकालीन अर्घ्य देना है.