झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची की सड़कों पर दिख रहा जनता कर्फ्यू का असर, चौक-चौराहे सुनसान, दुकानें तक बंद - janta curfew

जनता कर्फ्यू का असर रांची के विभिन्न चौकों पर देखा जा रहा है. प्रधानमंत्री की अपील को मानते हुए लोग घरों में रहने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही ग्रामीण इलाकों में भी जनता कर्फ्यू का असर दिख रहा है. चौक- चौराहें पर दुकानें खुली रहती थी, वह सभी बंद हैं.

impact of public curfew in ranchi
जनता कर्फ्यू

By

Published : Mar 22, 2020, 12:52 PM IST

Updated : Mar 22, 2020, 4:07 PM IST

रांची: पूरे देश के साथ-साथ राजधानी रांची में भी जनता कर्फ्यू का असर देखा जा रहा है. राजधानी के मुख्य चौराहे, फिरायालाल चौक, लालपुर चौक सहित विभिन्न चौकों पर लोगों की आवाजाही बिल्कुल बंद है. इसी के मद्देनजर ईटीवी भारत की टीम ने शहर के विभिन्न चौकों का जायजा लिया. जिसमें जनता कर्फ्यू का असर राजधानी के सड़कों पर सीधा दिख रहा है.

देखें सड़को पर दिखा रहा कर्फ्यू का असर

लालपुर चौक और फिरायालाल चौक पर अमूमन मजदूरों की भीड़ हुआ करती थी लेकिन आज मजदूर वर्ग के भी लोग सड़क पर नदारद दिखे और प्रधानमंत्री की अपील को मानते हुए घरों में रहने का निर्णय लिया. ऐसे मजदूर जो रोज कमाते और खाते हैं वैसे मजदूर भी आज अपने पेट से ज्यादा देश हित का ध्यान में रखते हुए काम करने के लिए सड़कों पर नहीं निकले हैं.

देखें जनता कर्फ्यू का असर

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री के 22 मार्च यानी रविवार को जनता कर्फ्यू लागू करने का अपील किया है इस अपील का असर राजधानी की सड़कों पर सीधा देखने को मिल रहा है.

वहीं, पुलिस प्रशासन के लोग भी सड़क पर दिखने वाले लोगों को घरों में रहने का सलाह दे रहे हैं और कोरोना वायरस के संक्रमण को कम करने के लिए प्रधानमंत्री की अपील को सफल बनाने के लिए चौक-चौराहों पर पेट्रोलिंग करते नजर आ रहे हैं.

देखें ग्रामीण इलाकों में जनता कर्फ्यू का असर

ग्रामीण इलाकों में जनता कर्फ्यू का दिखा असर, चौक- चौराहें पर दुकान बंद

रांची से सटा हुआ गांव पिठोरिया में जनता कर्फ्यू का समर्थन करते नजर आ रहे हैं. पिठोरिया चौक पर सन्नाटा पसरा हुआ है. कोरोना जैसे महामारी से लड़ने को ग्रामीण इलाके के लोग भी एकजुट नजर आ रहे हैं, जिसका साफ असर चौक-चौराहों पर देखने को मिल रहा है. स्थानीय प्रशासन लोगों से अपील कर रहे हैं कि अपने घरों पर ही रहें.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस आपात महामारी से लड़ने को लेकर लोगों से जनता कर्फ्यू का आवाहन किया है और लोग जनता कर्फ्यू का पूरी तरह से समर्थन कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से अपील किया है कि रविवार के दिन सुबह 7:00 बजे से रात के 9:00 बजे तक लोग अपने घरों पर रहे हैं और इस महामारी से लड़ने को लेकर एक कदम आगे बढ़ाएं.

ये भी देखें-रांचीः कोरोना के खिलाफ जंग में पूरा देश एकजुट, जनता कर्फ्यू का व्यापक असर

पिठोरिया के लोग बढ़ चढ़कर ले रहें है हिस्सा

वहीं, स्थानीय प्रशासन सड़कों पर मास्क पहनकर लोगों को समझा रहे हैं कि आज लोग अपने घर में रहे ताकि इस कोरोना महामारी से लड़ सकें. स्थानीय प्रशासन का कहना है कि पिठोरिया इलाके में जनता कर्फ्यू का लोग पालन कर रहे हैं, लोग अपने स्वेच्छा से अपनी दुकानों को बंद किए हुए हैं और जिस तरीके से यह महामारी पूरे देश में फैलता जा रहा है इस जंग को जीतने को लेकर पिठोरिया के वासी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.

देखें रांची की सड़के हैं सुनसान

रांची की सड़के सुनसान

जनता कर्फ्यू के दौरान पिस्का मोड़ से रातू रोड चौक तक हर रोज भारी ट्रैफिक जाम की समस्या होती थी लेकिन रविवार को पूरी सड़क सुनसान है. इमरजेंसी में ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं. उन्हें भी ट्रैफिक पुलिस की ओर से घर वापस जाने का आग्रह किया जा रहा है. ट्रैफिक पुलिस हाथ जोड़कर वैसे लोगों को भी घर वापस जाने की सलाह दे रहे हैं जो जनता कर्फ्यू से अनजान है.

ये भी देखें-बड़ा फैसला : 31 मार्च तक नहीं चलेंगी पैसेंजर ट्रेनें, मेट्रो और बस संचालन पर भी रोक

जनता कर्फ्यू को बनाएं सफल

पिस्का मोड़ ट्रैफिक पोस्ट इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री के जनता कर्फ्यू के आह्वान का लोग पालन कर रहे हैं और जो लोग अनजान हैं. उनसे विनम्र निवेदन किया जा रहा है कि वह भी देश को सुरक्षित रखने में अपना योगदान दें और घरों में ही रहकर जनता कर्फ्यू को सफल बनाएं.

देखें तमाम जगहों पर सन्नाटा

जनता कर्फ्यू का मिल रहा समर्थन

जनता कर्फ्यू का समर्थन स्वत ही मिल रहा है. रांची के तमाम जगह पर सन्नाटा पसरा है. हालांकि इमरजेंसी सेवाएं सुचारू रखी गई है. मेडिसिन स्टोर के अलावे एंबुलेंस के सायरन और पुलिस के वाहन के साथ-साथ प्रेस मीडिया से जुड़े लोग ही शहर में दिख रहे हैं. हालांकि यह तमाम लोग भी अपने आप को सैनिटाइज कर, मास्क लगाकर सड़कों पर निकले हैं. पूरी तरह अपने आप को सैनिटाइज कर अपने काम कर रहे हैं. रांची के विभिन्न चौक चौराहों की बात करें तो आम लोग नदारद है. पुलिस की पेट्रोलिंग वाहन सुरक्षा के दृष्टिकोण से तैनात है. एहतिहातन लोग भी अपने आपको सैनिटाइज कर और सुरक्षित रखकर ही अपनी ड्यूटी कर रहे हैं.

Last Updated : Mar 22, 2020, 4:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details