झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची रेल मंडल पर भी दिखा भारत बंद का आशिंक असर, निर्धारित समय पर पहुंची अधिकतर ट्रेनें - भारत बंद

रांची के रेल मंडल पर भी ट्रेड यूनियन के राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आंशिक असर रेल परिचालन पर दिखा. कई ट्रेनें विलंब से पहुंच रही है, तो अन्य रेल मंडल पर रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन के कारण रांची रेल मंडल के ट्रेनों पर हल्का असर दिख रहा है.

Impact of Bharat Bandh
भारत बंद का आशिंक असर

By

Published : Jan 8, 2020, 5:11 PM IST

रांचीः ट्रेड यूनियन के राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आंशिक असर रेल परिचालन पर भी पड़ा है. हालांकि रांची रेल मंडल के ट्रेने सही और निर्धारित समय पर गंतव्य तक पहुंच रही है, लेकिन अन्य रेल मंडल पर थोड़ी बहुत परेशानी जरूर है. रांची रेल मंडल के परिचालन विभाग के वरीय अधिकारी नीरज कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि फिलहाल तमाम ट्रेनें सही समय पर ही खुल रही है और पहुंच भी रही है.

भारत बंद का आशिंक असर

गौरतलब है कि 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियन ने केंद्र सरकार के नीतियों के खिलाफ राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया गया. सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ यह बंद बुलाया किया गया. जिसमें इंटक, एटक, सीटू जैसे कई फेडरेशन शामिल है.

ये भी पढ़ें-विपक्ष के विरोध के वाबजूद भी सीएम ने पढ़ा धन्यवाद प्रस्ताव, सदस्यों के बीच तीखी नोकझोंक

आंशिक असर
इस बंद का आंशिक असर रेल परिचालन पर भी दिख रहा है. कई ट्रेनें विलंब से पहुंच रही है, तो अन्य रेल मंडल पर रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन के कारण रांची रेल मंडल के ट्रेनों पर हल्का असर दिख रहा है. हालांकि रांची रेल मंडल के परिचालन विभाग के वरीय अधिकारी नीरज कुमार ने जानकारी देते हुए कहा है कि रांची रेल मंडल के तमाम ट्रेनें सही समय पर गंतव्य तक पहुंच रही है. इसे लेकर रेल प्रशासन ने भी व्यापक व्यवस्था की है. किसी भी तरह की अनहोनी से निपटने के लिए तमाम स्थानों पर फोर्स तैनात है. यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी होने नहीं दिया जा रहा है.

विशाखापट्टनम रेल खंडों पर विशेष असर
चक्रधरपुर के आलावे विशाखापट्टनम रेल खंडों पर इस बंद का असर जरूर है, लेकिन रांची रेल मंडल के ट्रेनों पर इसका कुछ खास असर देखने को नहीं मिल रहा है. रांची रेल मंडल ने जानकारी दी है कि धुंध और कोहरे के कारण कुछ ट्रेने प्रभावित जरूर है. लेकिन बंद का कोई खास असर इस रेल मंडल पर नहीं पड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details