रांची: नवरात्रि संपन्न हो चुका है. 9 दिनों तक चलने वाली मां शारदे की पूजा के बाद दशहरा के दिन मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम किया जाता है. जिले में मूर्ति विसर्जन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. हालांकि कोरोना गाइडलाइन के कारण कम संख्या में लोग मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम में शामिल किए जा रहे हैं.
रांची में प्रतिमाओं का विसर्जन, कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने में जुटा प्रशासन
रांची में दोपहर के बाद ही मूर्ति विसर्जन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. कोरोना के कारण काफी कम तादाद में लोग शामिल हुए. मौके पर जिला प्रशासन की टीम भी मौजूद रही.
ये भी पढ़े-प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और कांग्रेस कोटे के मंत्रियों ने दीं विजयादशमी की शुभकामनाएं
दरअसल, वैश्विक महामारी के कारण इस बार दुर्गा पूजा को लेकर राजधानी रांची में बड़े आयोजन नहीं किए गए हैं लेकिन मूर्ति स्थापना जरूर की गई है. 9 दिनों तक श्रद्धालु मां शारदे भगवती की पूजा अर्चना करते हैं और दशहरा के दिन मां दुर्गे की प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है. सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार रांची में विसर्जन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. मौके पर प्रशासन मौजूद है ताकि नियमों का अवहेलना ना हो सके.