रांची:राजधानी रांची में रिटायर्ड डीएसपी बनार्ड किचिंगिया के बेटे के अकाउंट से अवैध रूप से 1 लाख 20 हजार रुपए की निकासी की गई है. जिसके बाद उन्होंने अरगोड़ा थाने मामला दर्ज करवाया है. जिसके बाद पुलिस मामले की जानकारी कर रही है.
अपराधियों ने रिटायर्ड DSP के बेटे को बनाया निशाना, खाते से गायब किए 1 लाख 20 हजार रुपए - साइबर क्राइम
रांची में अपराधियों ने रिटायर्ड DSP के बेटे को निशाना बनाया है. उनके अकाउंट से 1 लाख 20 हजार रुपए अवैध रूप से निकाल लिए हैं. उन्होंने अरगोड़ा थाने में मामला दर्ज करवाया है.
जानकारी के अनुसार, अरगोड़ा थाने में दिए गए आवेदन में रिटायर्ड डीएसपी बनार्ड किचिंगिया ने बताया है कि उनका बड़ा बेटा प्रियरंजन किचिंगिया जो मानसिक रूप से कमजोर है, उसके पंजाब नेशनल बैंक अरगोड़ा ब्रांच के बचत खाते से 1 लाख 20 हजार गायब कर दिया गया है. जबकि उनके बेटे को खाते का संचालन करने तक नहीं आता है. रिटायर्ड डीएसपी के अनुसार उनके बेटे के बचत खाते से अलग-अलग तारीख में निकासी की गई है.
ये भी पढ़ें:जामताड़ा पुलिस के लिए जी का जंजाल बने साइबर अपराधी, जेल से निकलते ही फिर हो जाते हैं सक्रिय
ECOM कंपनी के नाम पर किया गया है भुगतान
पैसे निकासी की सूचना मिलने पर रिटायर्ड डीएसपी बनार्ड किचिंगिया बैंक पहुंचे तो उन्हें जानकारी मिली की अलग-अलग तारीख में किसी ECOM के खाते में पैसे ट्रांसफर किए गए हैं. इस कंपनी के खाते से जुड़ी जानकारी न तो उनके बेटे को है अब न ही उन्हें है. रिटायर्ड डीएसपी के अनुसार उनका बेटा किसी भी प्रकार का ऑनलाइन पेमेंट या एप्लीकेशन का प्रयोग नहीं करता है. उन्होंने आशंका जताई है कि किसी अन्य व्यक्ति ने उसकी अस्वस्थ मानसिक अवस्था का फायदा उठाते हुए राशि का भुगतान अलग-अलग तारीख में कंपनी को किया है. उन्होंने बताया कि पासबुक अपडेट कराने के दौरान उन्हें अवैध निकासी की जानकारी मिली.
जांच में जुटी पुलिस
मामला सामने आने के बाद अरगोड़ा पुलिस अवैध निकासी के संबंध में जांच कर रही है. पुलिस ने पूरे मामले में बैंक को पत्र लिखकर जिस कंपनी के खाते में पैसे ट्रांसफर किए गए हैं उसका ब्यौरा मांगा है ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके.