रांची, बुंडू: अनुमंडल पुलिस ने अवैध बालू लदे 7 हाईवा को जब्त किया है. बुंडू अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि अवैध बालू उत्खनन और ढुलाई मामले में पुलिस अभियान चलाती है. इसी अभियान के दौरान दशम फॉल थाना क्षेत्र से अवैध बालू लदे सात हाईवा को पुलिस ने जब्त किया. सभी हाइवा बगैर चालान के बुंडू अनुमंडल क्षेत्र से रांची की ओर जा रहे थे.
रांची: बुंडू में अवैध बालू लदा 7 हाईवा जब्त, बिना चालान के हो रही थी ढुलाई - Illegal sand in Bundu ranchi
बुंडू अनुमंडल के सोनाहातू, कांची नदी, दशम फॉल समेत अन्य इलाकों के बालू घाटों से बालू माफिया अवैध उत्खनन कर बगैर चालान के ही चोरी छिपे बालू का उठाव करते हैं. इसी अभियान के दौरान पुलिस ने सात हाईवा को जब्त किया है. पुलिस इस मामले में सभी हाईवा मालिक और बालू माफिया से पूछताछ करेगी.
यह भी पढ़ेंःरांची के सिटी बसों में कोविड प्रोटोकॉल की उड़ रही धज्जियां, बिना मास्क के ही लोग कर रहे यात्रा
बुंडू अनुमंडल के सोनाहातू, कांची नदी, दशम फॉल समेत अन्य इलाकों के बालू घाटों से बालू माफिया अवैध उत्खनन कर बगैर चालान के ही चोरी छिपे बालू का उठाव करते हैं. ऐसे में पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर इन इलाकों में अचानक छापेमारी अभियान चलाती है. इसी अभियान के दौरान पुलिस ने सात हाईवा को जब्त किया है. पुलिस इस मामले में सभी हाईवा मालिक और बालू माफिया से पूछताछ करेगी. पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर सभी वाहन और वाहन मालिकों पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.