रांची:राजधानी रांची में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का डंडा चला है. रांची कलेक्ट्रेट ऑफिस (Ranchi Collectorate Office) के पास कई लोगों ने अवैध तरीके से अस्थाई ऑफिस बनाया था और वहां से वे काम कर रहे थे. उन एजेंटों को प्रशासन ने वहां से हटा दिया है. प्रशासन का कहना है कि कलेक्ट्रेट ऑफिस में उनके लिए अलग से जगह निर्धारित है.
रांची में कलेक्ट्रेट ऑफिस (Ranchi Collectorate Office) के पीछे खाली स्थान पर अतिक्रमण कर कुछ लोगों ने गलत तरीके से अस्थाई निर्माण कर सरकारी कागजों की बिक्री शुरू कर दी थी. जबकि उनके लिए कलेक्ट्रेट ऑफिस में जगह निर्धारित की गई है. इसी को देखते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण प्रकाश और टाउन अंचलाधिकारी अमित कुमार के नेतृत्व में इंफोर्समेंट टीम को बुलाकर कर सभी अवैध निर्माण को हटाया गया.