झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

नगर निगम की जमीन पर अवैध कब्जा का प्रयास, जमीन के रिकॉर्ड के लिए टीम का गठन - Illegal possession attempt on municipal land in ranchi

राजधानी रांची के एदलहातु स्थित पहाड़ टोली में नगर निगम की जमीन पर पिछले 3 दिनों से चल रहे कब्जे की तैयारी के खिलाफ गुरुवार को मेयर आशा लकड़ा द्वारा कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि पहाड़ टोली में नगर निगम की 9 एकड़ जमीन की मार्किंग की गई है. जमीन से ऐसा लग रहा है कि 10 डिसमिल जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा था.

Illegal possession of municipal land
नगर निगम की जमीन पर अवैध कब्जा

By

Published : Jun 11, 2020, 8:49 PM IST

रांचीः राजधानी के एदलहातु स्थित पहाड़ टोली में नगर निगम की जमीन पर पिछले 3 दिनों से चल रहे कब्जे की तैयारी के खिलाफ गुरुवार को मेयर आशा लकड़ा द्वारा कार्रवाई की गई. इसकी सूचना स्थानीय पार्षद बसंती लकड़ा को मिलने के बाद मेयर के हस्तक्षेप के बाद कब्जे की कार्रवाई को रोकी गई, हालांकि इस दौरान कब्जा का काम कर रहे व्यक्ति फरार हो गए.


दरअसल, सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने का सिलसिला नगर निगम क्षेत्र में शुरू हो गया है. ऐसे में एदलहातु स्थित नगर निगम की जमीन पर चुने से मार्किंग करने के बाद नींव खुदाई का काम शुरू हो चुका था, लेकिन इसकी जानकारी मिलते ही मेयर ने इंफोर्समेंट टीम को भेजा. इंफोर्समेंट टीम के पहुंचते ही नगर निगम की जमीन पर नींव की खुदाई कर रहे लोग भाग खड़े हुए. इस दौरान मेयर आशा लकड़ भी वहां पहुंची. उन्होंने बताया कि पहाड़ टोली में नगर निगम की 9 एकड़ जमीन है मार्किंग की गई जमीन से ऐसा लग रहा है कि 10 डिसमिल जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा था.

ये भी पढे़ं-मंत्रालयों तक पहुंचा कोरोना वायरस, चपेट में आए कई वरिष्ठ अधिकारी


मेयर ने बताया कि स्थानीय लोगों के अनुसार जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने वाला मनीष नाम का व्यक्ति एदलहातु का स्थानीय निवासी है. उन्होंने इस मामले में नगर आयुक्त मनोज कुमार को सूचित कर उस व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि जल्द ही एक कमिटी बनाकर 53 वार्डों में रांची नगर निगम की जमीन को चिन्हित करने का काम शुरू कर दिया जाएगा और जमीन से संबंधित कागजात भी तैयार किए जाएंगे. एक सप्ताह के अंदर टीम गठित कर रांची नगर निगम की जमीन का रिकॉर्ड तैयार करने का काम शुरू कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details