रांचीः रांची पुलिस की ओर से सोमवार की शाम अवैध शराब कारोबार के खिलाफ अभियान चला गया. इस दौरान पंडरा ओपी क्षेत्र के झारखंड नर्सरी के पास छापेमारी करने पुलिस पहुंची. इस दौरान सनी तिर्की नामक युवक भागते हुये कुआं में गिर गया. इससे उसकी मौत हो गई है.
रांची में पुलिस के खदेड़ने से कुंआ में गिरा अवैध शराब कारोबारी, हुई मौत - रांची न्यूज
रांची पुलिस ने सोमवार की शाम अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान पंडरा ओपी क्षेत्र में सनी तिर्की नामक युवक भागने लगा और कुआं में गिर गया. इससे उसकी मौत हो गई है.
रांची में पुलिस के खदेड़ने से कुंआ में गिराने अवैध शराब कारोबारी
इस घटना के खिलाफ ग्रामीण गोलबंद हो गए और इटकी रोड में सड़क पर जाम लगा दिया. ग्रामीणों ने सड़क पर आगजनी भी की. पुलिस ने बताया कि सनी तिर्की शराब का अवैध कारोबार करता था.हालांकि ग्रामीणों ने बताया कि सनी शराब कारोबारी नहीं था. मिली जानकारी के मुताबिक शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है. मौके पर पुलिस की टीम मौजूद है और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की जा रही है.