रांची: राजधानी में नशे की दवाओं का अवैध कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है. इस पर लगातार पुलिस भी शिकंजा कस रही है, लेकिन धंधेबाज गलत कामों से बाज नहीं आ रहे हैं. समय-समय पर ड्रग डिपार्टमेंट और पुलिस इस पर नकेल कसने को लेकर छापेमारी भी करता है. इसी कड़ी में रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध और प्रतिबंधित नशीली दवाइयां बरामद (illegal drug recovered) की गई हैं.
इसे भी पढ़ें:नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 1 करोड़ से अधिक की नशे में इस्तेमाल की जाने वाली अवैध दवा बरामद
5 कार्टन अवैध नशीली दवाइयां जब्त:जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के लटमा रोड स्थित प्रेम नगर में एक दवा व्यवसायी के गोदाम पर छापामारी की गई. जहां करीब 5 कार्टन अवैध नशीली दवाइयां पुलिस ने जब्त की हैं. दवा व्यवसायी के द्वारा अवैध तरीके से नशीली दवाइयों का कारोबार किया जाता था. ये छापेमारी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की थी. इस कार्रवाई में ड्रग कंट्रोलर टीम और स्थानीय पुलिस (Drugs department and police raid) शामिल थी. पुलिस ने सभी दवाओं को सील कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. मामले में एक और व्यक्ति की तलाश जारी है.
स्थानीय लोगों ने दी अवैध दवा गोदाम की जानकारी:कई दिनों से इलाके के स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस में शिकायत की जा रही थी कि नशीली दवाओं की खेप चोरी-छिपे यहां के नौजवानों को दी जा रही है. यहां के नौजवान नशे के कारण समाज में बदनाम भी हो रहे थे. इस कारण स्थानीय लोगों ने पुलिस को अवैध दवा का गोदाम के बारे में जानकारी दी.