राजधानी में नशे के अवैध कारोबार पर नकेल, पुलिस ने दो धंंधेबाजों को किया गिरफ्तार - रांची लेटेस्ट न्यूज
राजधानी में नशे के अवैध कारोबार पर नकेल डालने के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में पुलिस ने फरार चल रहे नशे के अवैध कारोबारी को गिरफ्तार किया है.
नशे के अवैध कारोबार पर नकेल
रांची: राजधानी में नशे के अवैध कारोबार पर नकेल डालने की कोशिशों में पुलिस लगी हुई है. इसी क्रम में पुलिस ने सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में नशीली दवाइयों के अवैध धंधे के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों का नाम पिंटू पासवान और पवन है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस दोनों अपराधियों से पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार अपराधी पवन ब्राउन शुगर सप्लायर गांधी का भाई बताया जा रहा है तो वहीं पिंटू बीजेपी के हरमू मंडल का अध्यक्ष है.