झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची में धड़ल्ले से हो रहा अवैध भवन निर्माण, नगर निगम के संज्ञान में आए 1000 से ज्यादा मामले - रांची में अवैध भवन निर्माण के मामले

रांची में लगातार अवैध भवन निर्माण का कार्य जारी रहने पर नगर निगम की ओर से नोटिस जारी किया गया है. इसके बावजूद अवैध निर्माण कराया जा रहा है. नगर आयुक्त का कहना है कि कई भवनों को सील भी किया गया है. अगर लोग नहीं सुधरे तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Illegal building construction in Ranchi
रांची नगर निगम

By

Published : Mar 24, 2021, 1:52 PM IST

रांचीःराजधानी में लगातार अवैध भवन निर्माण का कार्य जारी है. नगर निगम की ओर से नोटिस दिए जाने और यूसी केस दर्ज किये जाने के बावजूद कई स्थानों पर अवैध भवन निर्माण का कार्य जारी है. साथ ही कई स्थानों पर निर्माण कार्य पूरा भी कर लिया गया है. ऐसे में कहा जा सकता है कि लोग नियम की बेखौफ धज्जियां उड़ा रहे हैं. साथ ही नगर निगम की लापरवाही और कार्रवाई नहीं करना भी अवैध निर्माण को बढ़ावा दे रहा है.

नगर आयुक्त मुकेश कुमार

ये भी पढ़ें-झारखंड में इस साल भी नहीं निकलेगा सरहुल और रामनवमी का जुलूस, सीएम ने दिए संकेत

नहीं सुधरे तो कड़ी कार्रवाई के आदेश

हालांकि नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि अवैध निर्माण की शिकायत आने पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है और आगे भी जारी रहेगी. उन्होंने बताया कि बिल्डिंग बायलॉज के तहत भवन के निर्माण की अनुमति दी जाती है, लेकिन कई बार बिना अनुमति के भी भवन निर्माण के मामले सामने आते हैं, जिस पर रांची नगर निगम की ओर से कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि कई रेसिडेंशियल भवन का कमर्शियल इस्तेमाल किया जा रहा है. उन पर कार्रवाई की गई है. कई भवनों को सील भी किया गया है. उन्होंने अवैध निर्माण कर रहे लोगों को चेतावनी भी दी है कि अगर लोग नहीं सुधरे तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने हिदायत देते हुए कहा कि सरकारी प्रक्रिया का अनुपालन करते हुए ही नए निर्माण का लोग कार्य करें.

उन्होंने कहा कि पिछले 2 महीनों में कई अवैध निर्माण से संबंधित शिकायतें आई हैं, साथ ही टेलिफोनिक शिकायतों को भी रांची नगर निगम ने संज्ञान में लिया है, इसके तहत एक हजार से ज्यादा अवैध निर्माण के मामले सामने आए हैं, जिसके खिलाफ नगर निगम कार्रवाई कर रही है. कई भवनों को तोड़ने का नोटिस दिया गया है और कई को सील भी किया गया है. साथ ही अवैध निर्माण के खिलाफ केस भी दर्ज किए गए हैं. उन्होंने कहा कि अगर नोटिस के बाद भी अवैध निर्माण कार्य कराया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details