झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

IGNCA में पहला दीक्षांत समारोह, राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू के हाथों सम्मानित हुए छात्र - आईजीएनसीए ने मनाया पहला दीक्षांत समारोह

रांची के इंदिरा गांधी नेशनल सेंटर फॉर आर्ट्स का पहला दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. इस दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू पहुंची और कुल 15 विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया.

IGNCA celebrates first convocation in ranchi
दीक्षांत समारोह

By

Published : Feb 10, 2021, 2:51 PM IST

Updated : Feb 10, 2021, 2:57 PM IST

रांची: आरयू के आर्यभट्ट सभागार में इंदिरा गांधी नेशनल सेंटर फॉर आर्ट्स (IGNCA) के रीजनल सेंटर रांची का पहला दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू शामिल हुई. इस दौरान कुल 15 विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.

देखें पूरी खबर
दीक्षांत समारोह में पहुंची राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू

रांची विश्वविद्यालय के अंतर्गत इंदिरा गांधी नेशनल सेंटर फॉर आर्ट्स का रीजनल सेंटर संचालित हो रहा है. इस रीजनल सेंटर में विद्यार्थियों को कला के क्षेत्र में डिग्रियां प्रदान की जाती है. बढ़-चढ़कर इस सेंटर को लेकर लोगों का रुझान धीरे-धीरे बढ़ रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को इंदिरा गांधी नेशनल सेंटर फॉर आर्ट्स के पहला दीक्षांत समारोह का आयोजन आर्यभट्ट सभागार में हुआ. इस दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू शामिल हुई. इस सेंटर की प्रशंसा की.

विद्यार्थियों को किया सम्मानित

राज्यपाल की मानें तो लगातार यह सेंटर बेहतर कर रहा है. विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को लेकर ध्यान दिया जा रहा है. भौतिक ज्ञान के साथ-साथ मानवीय मूल्यों का ज्ञान भी इस सेंटर के जरिए विद्यार्थियों को मिल रहा है. इस विशेष मौके पर कुल 15 विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़े-रांची में कई एकड़ में हो रही है नशे की खेती, नष्ट करने में छूट रहे जवानों के पसीने

विकास भारती के साथ यह सेंटर एक एमओयू भी साइन करेगी. रामकृष्ण मिशन आश्रम के साथ भी एक एमओयू हस्ताक्षर होना है. इसके अलावा एकेडमिक रिसर्च कार्यक्रम के लिए कोल्हान विश्वविद्यालय और आईजीएनसीए सेंट्रल यूनिवर्सिटी के साथ भी एक एमओयू होगा.


दीक्षांत समारोह में शामिल लोग

दीक्षांत समारोह के मौके पर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू के साथ रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. रमेश कुमार पांडे, डीएसपीएमयू के कुलपति डॉक्टर एसएन मुंडा कई शिक्षाविद और पद्मश्री अशोक भगत भी शामिल हुए.

Last Updated : Feb 10, 2021, 2:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details