रांची: आरयू के आर्यभट्ट सभागार में इंदिरा गांधी नेशनल सेंटर फॉर आर्ट्स (IGNCA) के रीजनल सेंटर रांची का पहला दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू शामिल हुई. इस दौरान कुल 15 विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.
रांची विश्वविद्यालय के अंतर्गत इंदिरा गांधी नेशनल सेंटर फॉर आर्ट्स का रीजनल सेंटर संचालित हो रहा है. इस रीजनल सेंटर में विद्यार्थियों को कला के क्षेत्र में डिग्रियां प्रदान की जाती है. बढ़-चढ़कर इस सेंटर को लेकर लोगों का रुझान धीरे-धीरे बढ़ रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को इंदिरा गांधी नेशनल सेंटर फॉर आर्ट्स के पहला दीक्षांत समारोह का आयोजन आर्यभट्ट सभागार में हुआ. इस दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू शामिल हुई. इस सेंटर की प्रशंसा की.
विद्यार्थियों को किया सम्मानित
राज्यपाल की मानें तो लगातार यह सेंटर बेहतर कर रहा है. विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को लेकर ध्यान दिया जा रहा है. भौतिक ज्ञान के साथ-साथ मानवीय मूल्यों का ज्ञान भी इस सेंटर के जरिए विद्यार्थियों को मिल रहा है. इस विशेष मौके पर कुल 15 विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.