झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जेएमएम के इफ्तार पार्टी में दिखी विपक्षी एकता, सुबोधकांत ने कहा- विधानसभा चुनाव में रहेगी बरकरार

झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन के मोरहाबादी स्थित आवास में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. जेएमएम द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी में पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन, कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन, सांसद विजय हांसदा समेत विपक्ष की कांग्रेस पार्टी की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय और राजद के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा और विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं ने शिरकत की.

जेएमएम की इफ्तार पार्टी

By

Published : Jun 4, 2019, 5:24 AM IST

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन के मोरहाबादी स्थित आवास में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. जिसमें विपक्षी एकता देखी गई. इफ्तार पार्टी में शामिल होने आए पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि विधानसभा चुनाव में भी ये एकता बरकरार रहेगी.

जेएमएम की इफ्तार पार्टी

इफ्तार पार्टी
जेएमएम द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी में पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन, कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन, सांसद विजय हांसदा समेत विपक्ष की कांग्रेस पार्टी की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय और राजद के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा और विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं ने शिरकत की.

ईद की शुभकामनाएं
इस दौरान जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने राज्य में सद्भावना बरकरार रहे. इसकी कामना करते हुए खत्म होने वाले रमजान और आने वाले ईद की शुभकामनाएं राज्यवासियों को दिया है .

ये भी पढ़ें-विभाग अनजान, बालू के अवैध भंडारण और उठाव का चल रहा है खेल

'दिखी विपक्षी एकता'
वहीं, इफ्तार पार्टी में शामिल होने आए पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने सभी को शुभकामनाएं दी. इफ्तार में दिखी विपक्षी एकता के बरकरार रहने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है. विधानसभा चुनाव में विपक्ष की एकता बरकरार रहेगी. राजद के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने भी इस मौके पर झारखंडवासियों को ईद की बधाई दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details