झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

इलाके में अवैध शराब मिली तो थानेदार पर होगी कार्रवाई, डीजीपी ने जिलों के एसपी को भेजे संदेश - डीजीपी एमवी राव की खबरें

अवैध शराब और जुआ रोकने को लेकर पूरे झारखंड में अभियान के बाद इलाके में अवैध शराब मिला तो थानेदार पर कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि डीजीपी एमवी राव ने राज्य भर के एसपी को आदेश दिया है कि वह थानावार अवैध शराब और जुआ अड्डे के खिलाफ अभियान चलाएं.

illegal liquor found in ranchi area then action will taken against Sho, news of DGP MV Rao, news of ranchi police, रांची इलाके में मिली अवैध शराब तो थानेदार के खिलाफ होगी कार्रवाई, डीजीपी एमवी राव की खबरें, रांची पुलिस की खबरें
डीजीपी एमवी राव

By

Published : Jul 2, 2020, 10:55 PM IST

रांची: राज्यभर में अवैध शराब और जुआ रोकने के लिए अभियान चलेगा. डीजीपी एमवी राव ने राज्य भर के एसपी को आदेश दिया है कि वह थानावार अवैध शराब और जुआ अड्डे के खिलाफ अभियान चलाएं.

क्या है आदेश में
डीजीपी ने अपने आदेश में कहा है कि उन्हें सूचना मिली है कि राज्य में भारी संख्या में आए प्रवासी मजदूर अवैध शराब के अड्डों पर जा रहें हैं, साथ ही कई जगहों पर जुआ के अड्डों पर जाने की सूचना भी उन्हें मिली है. ऐसे में पुलिस इन गतिवधियों को लेकर अभियान चलाए वरना आने वाले दिनों में कानून व्यवस्था की समस्याएं उत्पन्न हो सकती है.

ये भी पढ़ें-पलामू: TSPC का एरिया कमांडर नेपाली गिरफ्तार, 2 लाख का था इनाम



वरना थानेदारों पर होगी कार्रवाई
डीजीपी ने सभी जिलों के एसपी को भेजे संदेश में कहा है कि वह अपने अधीन के थानेदारों को अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दें. तय सीमा के भीतर अगर इलाके में अवैध शराब और जुआ अड्डों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई और जिन इलाकों में आगे अवैध शराब की बरामदगी हुई, वहां थानेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-अनलॉक में पुलिस को दोहरी चुनौती, अपराध पर अंकुश के साथ कोरोना से भी करना पड़ रहा सामना

अभियान सम्मान को लेकर भी मांगी रिपोर्ट
राज्य पुलिस मुख्यालय ने अभियान सम्मान को लेकर सभी जिलों के एसपी से रिपोर्ट मांगी है. 30 जून तक हर जिले में आरक्षी और हवलदारों की समस्या को सुलझाने के लिए नंबर जारी किए गए थे. पुलिस मुख्यालय ने रिपोर्ट मांगी है कि कहां-कहां से कैसी समस्याएं सामने आई हैं, साथ ही समस्याओं को सुलझाने के लिए क्या पहल हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details