रांची: जिले के टाटीसिलवे थाना क्षेत्र में अवैध संबंध के शक में एक शख्स ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. टाटीसिलवे के आरा पंचायत में हुई इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी मची हुई है. आरोपी सीसीएल का कर्मी है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पति ने पत्नी को मारी गोली, जानें क्या है माजरा - रांची में हत्या की खबर
रांची में एक व्यक्ति ने अवैध संबंध के शक में अपनी पत्नी की हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी भागना चाहा लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस उसे गिरफ्तार कर थाने ले गई. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें-युवक ने ससुराल में की पत्नी की हत्या, दो महीने पहले ही हुई थी शादी
क्या है पूरा मामला
रांची के दरभंगा हाउस स्थित सीसीएल कार्यालय में कार्यरत एक कर्मचारी ने अपनी ही पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. पत्नी की हत्या कर फरार होने की कोशिश कर रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सीसीएल कर्मी का अपने पत्नी के साथ कई दिनों से विवाद चल रहा था. सीसीएल कर्मी को शक था कि उसकी पत्नी का किसी दूसरे व्यक्ति से अवैध संबंध है. इस बात को लेकर दोनों में कई दिनों से झगड़ा चल रहा था. इसी बीच आरोपी पति ने अवैध हथियार लेकर अपनी ही पत्नी को गोली मार दी. जिससे उसकी मौत हो गई.
आरोपी पति गिरफ्तार
रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि आखिर अवैध हथियार आरोपी के पास कहां से आया.