खगड़िया: कहते हैं कि जिसे इश्क हो जाए उसे अपने प्यार के अलावे दुनिया में कोई चीज अच्छी नहीं लगती. कुछ ऐसा ही वाक्या खगड़िया जिले के मोरकाही थाना (Khagaria Morkahi Police Station) क्षेत्र के माड़र गांव में देखने को मिला है. यहां शादी के 10 वर्ष बाद तीन बच्चे की मां अपने घर से नगदी और जेवर लेकर एक सप्ताह पूर्व अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. पुलिस और समाज के दबाब में वो वापस आयी तो उसके पति ने ही प्रेमी के साथ शादी (Wife Marries Lover In Khagaria) करवा दी. प्रेमी भी दो बच्चे का पिता बताया जा रहा है.
प्रेमिका के 3 और प्रेमी के हैं 2 बच्चे:बता दें किप्रेमिका माड़र गांव की बबलू कुमार की पत्नी है. 10 साल पहले बबलू की शादी हुई थी. जिससे अभी उन्हें तीन बच्चे हैं. जबकि प्रेमी चौथम थाना क्षेत्र के छोटी तेलौंछ पंचायत के कैलाश सिंह के 30 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार बताया जा रहा है. प्रेमी की भी शादी कई वर्ष पहले हो चुकी है. उसे भी अपनी पत्नी से दो पुत्र है.
पीड़ित पति ने लगाई मदद गुहार: मामले के संबंध में बताया जा रहा है कि 20 अप्रैल 2022 को प्रेमिका सब्जी खरीदने घर से बाजार निकली थी. इसी दौरान प्रेमी के साथ खगड़िया से गुजरात चली गई. देर रात पत्नी घर नहीं लौटी तो पति अपने संबंधी यहां खोजबीन की, लेकिन कोई अता-पता नहीं चला. इसी दौरान प्रेमिका ने पति को फोन कर बताया कि हम दोनों भाग कर गुजरात आ गए हैं, अब वापस घर नहीं आएंगे. जिसके बाद पीड़ित पति ने मोरकाही पुलिस और ग्राम कचहरी की मदद ली.