रांची:ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन की ओर से रांची रेल मंडल के डीआरएम कार्यालय के समक्ष अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय हंगर स्ट्राइक किया गया. इसी कड़ी में अपनी 17 सूत्री मांगों को लेकर रांची रेल मंडल के डीआरएम कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय हंगर स्ट्राइक किया गया.
ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन का हंगर स्ट्राइक, DRM कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन - रांची रेल मंडल
रांची रेल मंडल के डीआरएम के ऑफिस के सामने अपनी कई मांगों को लेकर ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन ने एक दिन का भूख हड़ताल किया.
ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन एक लंबे समय से एनडीए सीलिंग हटाने रेलवे सहित अन्य सरकारी संस्थानों का निजीकरण बंद करने, एनपीएस को रद्द कर ओपीएस लागू करने, डीए-एलकी के एरियर का भुगतान करने, एएलपी और रिस्क एलाउंस शुरू करने, केएमए में 70 फीसदी, एएलपी को इनकम टैक्स में छूट और को-पायलट का दर्जा सहित अन्य कई केंद्रीय स्तर की मांग को लेकर आंदोलनरत रहा है.
इसी कड़ी में अपनी 17 सूत्री मांगों को लेकर रांची रेल मंडल के डीआरएम कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय हंगर स्ट्राइक किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता रामजीत और हटिया मुरी ब्रांच के ब्रांच सचिव रांची रेल मंडल के संगठन पदाधिकारी ने किया. इस मौके पर रांची रेल मंडल के तमाम लोको पायलट और रनिंग स्टाफ के प्रतिनिधि शामिल हुए. ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन लगातार रेलवे से जुड़ी केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध करता रहा है. इसी विरोध के तहत एक बार फिर रांची रेल मंडल में आंदोलन की शुरुआत की गई है. आंदोलन की कड़ी में हंगर स्ट्राइक का आयोजन किया गया. यह आंदोलन देशव्यापी है देश भर के तमाम रेल मंडलों के समक्ष ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन की ओर से इस आंदोलन का आयोजन किया गया है.