झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में संगठन विस्तार में जुटी आजसू, सैंकड़ों युवा पार्टी में हुए शामिल

झारखंड में आजसू संगठन विस्तार में लगी है. इसी को लेकर आजसू मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमे बीजेपी नेता दयाशंकर झा के नेतृत्व में सैंकड़ों युवाओं ने पार्टी का दामन थामा. मिलन समारोह के दौरान 120 सदस्यीय आजसू जिला समिति की भी घोषणा की गई.

AJSU Milan Ceremony
आजसू मिलन समारोह

By

Published : Jan 23, 2022, 4:43 PM IST

Updated : Jan 23, 2022, 9:17 PM IST

रांची: झारखंड में आजसू संगठन विस्तार में लगी है. इसी क्रम में आज पार्टी के केंद्रीय कार्यालय आजसू मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बीजेपी नेता दयाशंकर झा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में युवाओं ने पार्टी का दामन थाम लिया. कार्यक्रम के दौरान ही 120 सदस्यीय रांची जिला समिति की घोषणा भी की गई.

ये भी पढ़ें-सुभाषचंद्र बोस की 125वीं जयंती पर राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

दयाशंकर झा की घर वापसी
पूर्व में भी आजसू के सदस्य रहे दयाशंकर झा कुछ दिनों के लिए भाजपा में चले गए थे और अब फिर से आजसू में शामिल हो गए हैं. दयाशंकर झा ने इसे अपना घर वापसी बताया. मिलन समारोह में पार्टी की केंद्रीय सचिव वर्षा गाड़ी, जिलाध्यक्ष संजय महतो, महानगर अध्यक्ष ज्ञान सिन्हा, वरीय उपाध्यक्ष बंटी यादव, सुनील यादव, रमेश गुप्ता सहित कई नेता शामिल थे.

देखें वीडियो
समाज हित से होगी पार्टी मजबूतरांची जिला आजसू के वरीय उपाध्यक्ष बंटी यादव ने पार्टी में शामिल हुए युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि ठीका टेंडर या अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए जो लोग पार्टी में शामिल हुए हैं वह ऐसी सोच को मन से निकाल दें और समाज के लिए काम करें. उनकी समस्याओं को उठाते रहें. आजसू पार्टी के सामाजिक न्याय और विकास के संकल्प को केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो का संकल्प बताते हुए कहा कि पार्टी राज्य के विकास के लिए आंदोलन के लिए जानी जाती है. वहीं महानगर जिलाध्यक्ष ज्ञान सिन्हा ने कहा कि जो लोग सामाजिक जीवन जीते हैं वहीं राजनीतिक जीवन मे आगे बढ़ते हैं. आजसू जिला की नई कमिटी का स्वागत मिलन समारोह के बाद आजसू पार्टी के नए रांची जिला कमिटी का स्वागत भी केंद्रीय कार्यालय में किया गया. पार्टी के केंद्रीय सचिव वर्षा गाड़ी ने कहा कि युवाओं में आजसू का जबर्दस्त क्रेज है और आजसू बेरोजगारी सहित कई मुद्दों पर हेमंत सरकार की नाकामी के खिलाफ संघर्ष करेगी. 120 सदस्यीय जिला समिति की घोषणाआजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव राजेन्द्र मेहता ने आज 120 सदस्यीय जिला समिति की विधिवत घोषणा की. संजय महतो को रांची जिला अध्यक्ष, भरत काशी और हाकिम अंसारी को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है जबकि सुकरा सिंह मुंडा को प्रधान सचिव बनाया गया है. वीरेंद्र तिवारी को कोषाध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावे 9 वरीय उपाध्यक्ष, 23 उपाध्यक्ष, 3 संगठन सचिव, 50 जिला सचिव, 16 सह सचिव, 9 जिला कार्यकारिणी सदस्य 02 सह कोषाध्यक्ष, 02 प्रवक्ता और 01 सोशल मीडिया प्रभारी बनाए गए हैं.
Last Updated : Jan 23, 2022, 9:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details