रांची: झारखंड से सूरत के पलसाणा लाई गईं 25 महिलाओं समेत 5 नाबालिग को मुक्त कराया गया है. फिलबाल उन्हें नारी संरक्षण गृह भेजा गया है. दलाल ने झारखंड के अलग-अलग इलाके से 25 महिलाओं समेत 5 नाबालिग लड़कियों को काम दिलाने के नाम पर सूरत ले गया और सभी वहां जाकर फंस गईं. उन्हें घर आने भी नहीं दिया जाने लगा.
पुलिस ने किया बरामद
सभी को सूरत के पलसाणा स्थित मींढोला फूड फैक्ट्री में काम करवाया जा रहा था. गुजरात डीएसपी रूपल सोलंकी ने बताया कि झारखंड में मानव तस्करी से संबंधित रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. जिसमें बताया गया था कि झारखंड की 25 महिलाओं समेत 5 नाबालिगों को गुजरात में लाकर फैक्ट्री में काम कराया जा रहा है. जिसमें यह भी बता चला की मंजू देवी नाम की एक महिला ने झारखंड से 30 लोगों को गुजरात काम करने लेकर आई थी.
ये भी पढ़ें-जमशेदपुरः ग्रामीण युवतियों का डेटा अब मोबाइल के जरिये सरकार तक पहुंचेगा, तेजस्विनी परियोजना की पहल
'झारखंड पुलिस को दी गई सूचना'
डीएसपी रूपल सोलंकी ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और छापेमारी कर सभी लोगों को मुक्त करा लिया गया है. आरोपी मंजू देवी को भी हिरासत में ले लिया गया है और पूरे मामले की जानकारी झारखंड पुलिस को दे दी गई है. जल्द ही झारखंड से टीम आने के बाद सभी को झारखंड भेज दिया जाएगा.