झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कुख्यात मानव तस्कर पन्ना लाल गिरफ्तार, 5000 से अधिक लड़कियों का कर चुका है सौदा - झारखंड न्यूज

5000 से अधिक लड़कियों को बेचने वाला कुख्यात मानव तस्कर पन्ना लाल को झारखंड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस फिलहाल उससे पूछताछ कर रही है. पूछताछ में कई सफेदपोशों के नाम भी सामने आ सकते हैं.

डिजाइन इमेज

By

Published : Jul 19, 2019, 2:05 PM IST

खूंटी: कुख्यात मानव तस्कर पन्ना लाल महतो को पुलिस ने गिरफ्तरा कर लिया है. पन्ना लाल का फॉर्च्यूनर कार भी जब्त कर लिया गया है. पुलिस पन्ना लाल महतो से पूछताछ कर रही है. बाल कल्याण समिति खूंटी ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया था.

इससे पहले 2014 में भी पन्ना लाल को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया था. उसकी पत्नी दिल्ली में प्लेसमेंट एजेंसी की आड़ में मानव तस्करी का धंधा करती थी. उसकी भाभी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था. एक अनुमान के मुताबिक कहा जा रहा है कि अबतक पन्ना लाल और उसके परिवार के लोगों ने मिलकर तकरीबन 5 हजार लड़कियों का सौदा किया है. ईडी से उसकी संपत्ति की भी जांच करने की बात कही गई थी, पन्ना लाल की संपति तकरीबन 100 करोड़ के आसपास बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details