रांची: बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से पकड़ी गई मानव तस्कर पूनम बारला को पुलिस ने जेल भेज दिया है. वह प्लेसमेंट एजेंसी के नाम पर रांची, खूंटी और आसपास की लड़कियों को मानव तस्करी के जाल में फंसाती थी. पूनम के खिलाफ कोतवाली थाना स्थित एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट में केस दर्ज किया गया है.
पुलिस के अनुसार पूनम दिल्ली में अच्छी नौकरी दिलाने के नाम पर 500 से ज्यादा लड़कियों को दिल्ली में ले जाकर बेच चुकी है. दिल्ली पहुंचाने पर हर लड़की के बदले पूनम को 40-40 हजार रुपये मिलता रहा है. पुलिस पूनम से पूछताछ के लिए दोबारा रिमांड पर लेगी.
ये भी पढ़े-गिरिडीह में नक्सलियों की योजना विफल, पुलिस-सीआरपीएफ ने झाड़ी से बरामद किया IED
छात्रा के बैग से चोरी की पर्स, पॉकेटमार धराया
रांची के किशोरी सिंह यादव चौक के आसपास फिर पॉकेटमार गिरोह सक्रिय हो गया है. इस गिरोह का एक पॉकेटमार पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. पकड़ा गया अपराधी रामगढ़ का लारी गांव निवासी देवा गोस्वामी है. उसने रांची वीमेंस कॉलेज की छात्रा के बैग से किशोरी सिंह यादव चौक के पास से हैंडपर्स चोरी कर लिया ली थी. छात्रा को जब इसका पता लगा तो वो शोर मचाने लगी. शोर सुनकर वहां मौजूद ट्रैफिक और कोतवाली थाने के पुलिसकर्मियों ने खदेड़कर उसे दबोच लिया. हालांकि उसके गिरोह के दो अन्य अपराधी मौके से फरार हो गए. मामले में पीड़ित छात्रा के बड़े भाई सुखराम लोहरा की ओर से कोतवाली थाने में एफआइआर दर्ज कराई गई है. पुलिस पकड़े गए पॉकेटमार से पूछताछ कर रही है.