झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पाकुड़ में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, एक शख्स गिरफ्तार - भारी मात्रा में विस्फोटक

पाकुड़ में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए विस्फोटकों की खेप पकड़ी है. नसीपुर चेकनाका के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को ये सफलता मिली है.

huge-amount-of-explosives-seized-
भारी मात्रा में विस्फोटकों के साथ एक शख्स गिरफ्तार

By

Published : Oct 23, 2021, 12:48 PM IST

Updated : Oct 23, 2021, 4:04 PM IST

पाकुड़:मालपहाड़ी ओपी पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. खबर के मुताबिक विस्फोटक को पिकअप वैन में लादकर पश्चिम बंगाल से लाया जा रहा था. नसीपुर चेकनाका के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने इसे पकड़ लिया. एसपी हृदीप पी जनार्दनन के मुताबिक विस्फोटक अभी बोरे में बंद है जिसकी गिनती की जा रही है. वहीं गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ भी हो रही है.

जानकारी के अनुसार, जिले के मालपहाड़ी ओपी की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त किया है. पुलिस ने विस्फोटक के एक कारोबारी को भी गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. उक्त जानकारी एसपी हृदीप पी जनार्दनन ने दी.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें:पाकुड़ में डीटीएफ की टीम ने अवैध खदान में छापा, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

एसपी ने बताया कि काफी दिनों से यह सूचना मिल रही थी कि पश्चिम बंगाल से पाकुड़ अवैध रूप से विस्फोटक लाया जा रहा है. मिली इसी सूचना पर टीम बनाकर नसीपुर चेकनाका के निकट जांच अभियान चलाया गया. जांच के दौरान एक पिकअप वैन पर लदे 29 बोरी जिलेटिन जब्त किया गया. एसपी ने बताया वाहन चालक को गिरफ्तार कर थाने में पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि विस्फोटक के इस कारोबार में और कौन-कौन शामिल है इसकी भी जांच की जा रही है. जांच के उपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी.


पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिला सहित अन्य रास्तों से हर दिन भारी मात्रा में विस्फोटक लाया जाता है और इसकी जांच किसी थाने की पुलिस नहीं करती है. विस्फोटक के कारोबारी पाकुड़ जिले में किन लोगों को सप्लाई दे रहे हैं इसकी भी जानकारी न तो पुलिस और न ही सिविल प्रशासन को रहती है.

Last Updated : Oct 23, 2021, 4:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details