रांची: रांची विश्वविद्यालय और विश्वविद्यालय के अंतर्गत कॉलेजों में रूसा द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी लेने के उद्देश्य से रूसा की टीम विश्वविद्यालय का मुआयना की. इस टीम ने योजनाओं के संबंध में जानकारी हासिल की. रूसा विश्वविद्यालय को फंड देती है.
रूसा की ओर से उच्च तकनीकी शिक्षा कौशल विकास विभाग के अलावा भवन निर्माण से जुड़े योजनाओं को लेकर भी विश्वविद्यालय को फंड दिया जाता है और इसके एवज में विश्वविद्यालय में कई बेहतर योजनाएं चलाई जाती है. इन योजनाओं का क्रियान्वयन सही तरीके से हो रहा है कि नहीं उनका भौतिक सत्यापन करने के उद्देश्य से रूसा की टीम शुक्रवार को रांची विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में पहुंची और मुआयना किया. इस दौरान टीम ने कौशल विकास विभाग के अधिकारियों के अलावा भवन निर्माण निगम के अभियंता विश्वविद्यालय के अधिकारियों से मुलाकात भी की है.
रूसा की यह टीम खासकर मारवाड़ी कॉलेज और संत जेवियर कॉलेज में चल रहे योजनाओं की जानकारी हासिल की है. वहीं, मोरहाबादी कैंपस के क्रिएटिविटी सेंटर के अलावा लीगल स्टडीज का भी जायजा लिया है. वेकैंट सीटों के लिए जापानी भाषा विषय में आवेदन दोबारा मांगे गए हैं. रांची विश्वविद्यालय में संचालित जापानी भाषा पाठ्यक्रम को लेकर 2020 में नामांकन के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए हैं. इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन लैंग्वेज स्टडीज में आयोजित सत्र 2020 में जो सीटें खाली रह गई थी. उन्हें भरने के लिए आवेदन मांगा गया है.