झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांचीः कोरोना संक्रमण को रोकने हाउस टू हाउस सर्वे, 1,710 घरों तक पहुंची मेडिकल टीम - रांची कोरोना अपडेट

रांची में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन की ओर से हाउस टू हाउस सर्वे किया जा रहा है. इस दौरान कंटेनमेंट जोन के आस-पास सर्वे किया गया. इसके तहत बरियातू, डोरंडा, नामकुम, पुरुलिया रोड, बुटी, बरियातू, अरगोड़ा और अशोकनगर में सर्वे किया गया.

House to house survey in Ranchi
रांची में हाउस टू हाउस सर्वे

By

Published : Sep 14, 2020, 9:42 PM IST

रांचीः कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन की ओर से हाउस टू हाउस सर्वे का काम जारी है. इसके तहत रांची के अलग-अलग कंटेनमेंट जोन के आस-पास सर्वे किया गया. इसके तहत बरियातू, डोरंडा, नामकुम, पुरुलिया रोड, बुटी, बरियातू, अरगोड़ा और अशोकनगर क्षेत्र में हाउस टू हाउस सर्वे किया गया.

ये भी पढ़ें-झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा-आर्थिक बीमारी से ग्रसित है जनता

हाउस टू हाउस सर्वे में मेडिकल टीम कुल 1,710 घरों तक पहुंची, जिनमें कुल 7,133 लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग की गई. मेडिकल स्क्रीनिंग टीम की ओर से स्क्रीनिंग के दौरान सर्वाधिक बरियातू और दीपाटोली क्षेत्र के 450 घरों में स्क्रीनिंग का कार्य किया गया. वहीं, नामकुम और पुरुलिया रोड क्षेत्र के 470 घरों में स्क्रीनिंग का कार्य किया गया.

सर्वे के दौरान मेडिकल टीम ने लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव की भी जानकारी दी. लोगों को बताया गया कि किस तरह से जिला प्रशासन की ओर से दिए गए दिशा निर्देश का अनुपालन करते हुए कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है. मेडिकल टीम ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन और मास्क का इस्तेमाल करने को भी कहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details