रांची: नगर निगम के वार्ड 27 के पार्षद ओमप्रकाश की दबंगई भरा एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें पार्षद से पानी की गुहार लगाने आए आम जनता को धमकाते हुए पार्षद नजर आए हैं. एक जनप्रतिनिधि का ऐसा चेहरा सामने आना, कई सवाल खड़ा कर रहा है.
सुनना नहीं चाहते पार्षद
दरअसल, पानी की समस्या की वजह से वार्ड 27 के स्वर्ण जयंती नगर की महिलाएं और पुरुष वार्ड पार्षद ओमप्रकाश के पास पानी की समस्या से निजात के लिए गुहार लगाने आए थे. जिस पर पार्षद भड़क गए. वायरल वीडियो में पार्षद लोगों को धमकाते नजर आ रहे हैं.
असंवैधानिक शब्द का इस्तेमाल
वो आम लोगों से सीधे तौर पर असंवैधानिक शब्द का इस्तेमाल करते हुए नजर आ रहे हैं और कह रहे हैं कि वह उनके वोटर नहीं हैं. जो वोटर हैं, उन्हें ही पानी मुहैया कराया जाएगा. साथ ही उन्होंने आम लोगों से कहा है कि वह किराएदार है और मकान मालिक से पानी मांगे. इस वीडियो में धमकी भरे लहजे में एक जनप्रतिनिधि द्वारा बात की गई है. जो उनकी गरिमा को तार-तार करती दिख रही है.
ये भी पढ़ें-मॉब लिंचिंग: गांव में कड़ा पहरा, प्रशासन से लेकर अल्पसंख्यक आयोग ने कहा- दोषी बख्शे नहीं जाएंगे
विवादों में रहे हैं पार्षद
बता दें कि इस मामले को लेकर ईटीवी भारत ने वार्ड 27 के पार्षद ओमप्रकाश से फोन पर सम्पर्क करने की कोशिश की. लेकिन फोन पर बात नही हो पाई. वहीं इससे पहले भी वर्ष 2017 के जून महीने में पार्षद ओमप्रकाश सुर्खियों में रहे थे. क्योंकि उनपर एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगया था. उस मामले में भी खूब हंगामा हुआ था.