झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: होमगार्ड जवानों की तैनाती के लिए लिखा गया पत्र, चुनाव में संभालेंगे मोर्चा - होमगार्ड जवानों की तैनाती के लिए लिखा गया है पत्र

विधानसभा चुनाव को लेकर होमगार्ड जवानों की तैनाती के लिए पत्र लिखा गया है. बता दें कि कुल 10105 होमगार्ड जवानों की तैनात किया जाएगा. इसके साथ ही राज्य के विभिन्न जिलों में जवानों की तैनात के लिए कॉल-अप किया गया है.

झारखंड पुलिस मुख्यालय

By

Published : Nov 12, 2019, 8:09 AM IST

रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव के पांच चरणों में कुल 10,105 होमगार्ड जवानों को तैनात किया जाएगा. होमगार्ड के डीजी एमवी राव ने गृह विभाग से होमगार्ड जवानों की तैनाती के लिए पत्र लिखा है. चुनाव के लिए सभी जिलों के कमांडेंट को कॉल-अप किया गया है. चुनाव के दौरान राज्य के 24 जिलों में 2490 जवानों को विधि व्यवस्था में तैनात किया जाएगा. जबकि प्रत्येक जिले के लिए अलग से कुल 7615 जवानों को कॉल-अप किया गया है.

ये भी देखें- कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, 19 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा, हटिया से अजय नाथ शाहदेव लडे़ंगे चुनाव


जानें किस जिले में कितने जवानों की होगी तैनाती
चुनाव के दौरान रांची के 350, खूंटी के 200, गुमला के 350, सिमडेगा के 150, लोहरदगा के 100, पलामू के 500, लातेहार के 200, गढ़वा के 400, हजारीबाग के 300, रामगढ़ के 150, चतरा के 220, कोडरमा के 175, गिरिडीह के 500, धनबाद के 500, बोकारो के 700, देवघर के 250, जामताड़ा के 150, दुमका के 450, साहिबगंज के 400, गोड्डा के 220, पाकुड़ के 130, जमशेदपुर के 650, चाईबासा के 400 और सरायकेला के 170 जवानों को कॉल-अप किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details