रांचीः राजधानी रांची में होली को लेकर उत्साह चरम पर है चारों और उल्लास उमंग है और हुड़दंग भी देखी जा रही है. इसी के साथ रांची के विभिन्न चौक चौराहों पर मटकी फोड़ होली का नजारा भी देखने को मिला.
राजधानी रांची में मटकी फोड़ होली का नजारा कुछ खास ही होता है. उमंग उत्साह के साथ लोग रंग भरे मटकी को फोड़ते हैं और मस्ती में चूर रहते हैं. ऐसा ही नजारा राजधानी रांची के विभिन्न चौक चौराहों पर देखने को मिला. जहां लोगों ने जमकर मटकी फोड़ होली खेली इस दौरान रंगों की बौछार और रंगों के फुहारे से होली के रंग को और रंगमय कर दिया है. पूरा राजधानी रांची होलीआना मूड में दिख रहा है.