रांची:10 मार्च को देशभर में रंगों का पर्व होली मनाई जाएगी. हालांकि इस पर्व को लेकर अभी से ही लोगों में उत्साह है. लोग होली मिलन समारोह का आयोजन कर एक दूसरे को होली की बधाई दे रहे हैं. इसी कड़ी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने रांची में होली मिलन समारोह का आयोजन किया. इस दौरान रांची नगर निगम की मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय समेत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संगठन मंत्री यज्ञवल्कय शुक्ला समेत महानगर के तमाम कार्यकर्ता शामिल हुए और होली के रंग में डूबे दिखे.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का इस होली मिलन समारोह में जमकर फगुआ गीत भी गाए गए. वहीं, मेयर आशा लगड़ा और डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने विद्यार्थियों को रंग-बिरंगे गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. गौरतलब है कि रांची नगर निगम की मेयर आशा लकड़ा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की मुखर सदस्य रही है और यहां पहुंच कर उन्होंने खुशी व्यक्त की है.
होली को लेकर चरम पर उत्साह