झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में आज खेली जा रही है होली, मास्क की जगह चेहरों पर चढ़ा खुशी का रंग - Jharkhand news

झारखंड में होली आज मनाई जा रही है. रांची के तमाम चौक चौराहों और गली मोहल्लों में सुबह से ही होली के गीत गूंज रहे हैं. लोग घरों से निकल कर एक दूसरे को रंग लगा रहे हैं और होली की शुभकामनाएं दे रहे हैं.

Holi is being celebrated in Jharkhand today
Holi is being celebrated in Jharkhand today

By

Published : Mar 19, 2022, 8:51 AM IST

रांची:झारखंड में विधिवत रूप से आज होली मनाई जा रही है. बच्चों की खुशी देखते बन रही है. राजधानी रांची के तमाम चौक चौराहों और गली मोहल्लों में सुबह से ही होली के गीत गूंज रहे हैं. फिजाओं में पकवान की खुशबू फैली हुई है. दो साल के बाद ऐसा मौका आया है जब लोग दिल खोलकर, बिना डरे सहमे होली खेल रहे हैं. सुबह से ही व्हाट्सएप और फेसबुक पर होली की शुभकामनाएं देने की होड़ मची हुई है. ज्योतिषीय गणना को देखते हुए राज्य सरकार ने भी 19 मार्च को ही होली के लिए अवकाश घोषित कर रखा है.

ये भी पढ़ें:लोहरदगा में खेली गई पत्थर मार होली..पढ़ें क्या है परंपरा

सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. रंगों में सराबोर युवाओं की टोली का जोश देखते बन रहा है. बच्चे खूब मस्ती कर रहे हैं. अपनी छतों से राहगीरों पर पिचकारी और बैलून से रंग फेंक रहे हैं. अच्छी बात है कि केमिकल कलर से लोग परहेज कर चुके हैं. ज्यादातर लोग हर्बल गुलाल का इस्तेमाल कर रहे हैं. कोरोना की वजह से पिछले 2 वर्षों से समाज में बनी दूरी को इस त्योहार ने पाट दिया है. कल तक मास्क की वजह से लोगों को पहचानना मुश्किल था. आज उसकी जगह रंग और गुलाल ने ले लिया है. कहीं-कहीं कीचड़ और गोबर की भी होली खेली जा रही हैं. आमतौर पर होली के दिन नशापान कर बाइक और कार चलाने के दौरान सड़क दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है. इसे देखते हुए पुलिस को भी मुस्तैद रखा गया है. सभी जिला अस्पतालों में इलाज की वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने का दावा किया गया है. ईटीवी भारत की तरफ से झारखंड के लोगों को हैप्पी होली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details