झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची: बढ़ाई गई प्रारंभिक स्कूलों की छुट्टियां, 12 मार्च से खुलेंगे स्कूल - Schools will open from March 12

रांची के सभी प्रारंभिक स्कूलों में होली अवकाश की समय को बढ़ा दिया गया है. अब जिले के तमाम स्कूल 12 मार्च से पूर्व निर्धारित समय से संचालित होगा.

Holi holiday extended to all elementary schools in Ranchi
रारंभिक स्कूल

By

Published : Mar 11, 2020, 1:57 AM IST

रांची: शिक्षा अधीक्षक की ओर से जिले के तमाम प्रारंभिक विद्यालयों के लिए एक विशेष निर्देश जारी किया गया है. होली की छुट्टी को लेकर यह निर्देश है कि अब जिले के प्रारंभिक स्कूल 12 मार्च से खुलेंगे. 11 मार्च तक सभी प्रारंभिक स्कूलों में छुट्टी रहेगी.

पूर्व में जिले में संचालित सभी प्रारंभिक विद्यालयों में होली पर्व को लेकर 9 मार्च से 10 मार्च तक अवकाश घोषित किया गया था. हालांकि अब इस अवकाश की तारीख को एक दिन बढ़ाया गया है.

छुट्टी की घोषणा

ये भी देखें-लोहरदगा में मटका फोड़ प्रतियोगिता की रही धूम, उल्लास के साथ मनाई गई होली

अब जिले के तमाम प्रारंभिक स्कूल 12 मार्च से पूर्व निर्धारित समय से संचालित होगा. यानी 11 मार्च बुधवार को भी जिले के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में अवकाश रहेगा. इसे लेकर तमाम प्रारंभिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों और क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारियों को सूचना देते हुए कई आवश्यक निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details