रांची: शिक्षा अधीक्षक की ओर से जिले के तमाम प्रारंभिक विद्यालयों के लिए एक विशेष निर्देश जारी किया गया है. होली की छुट्टी को लेकर यह निर्देश है कि अब जिले के प्रारंभिक स्कूल 12 मार्च से खुलेंगे. 11 मार्च तक सभी प्रारंभिक स्कूलों में छुट्टी रहेगी.
पूर्व में जिले में संचालित सभी प्रारंभिक विद्यालयों में होली पर्व को लेकर 9 मार्च से 10 मार्च तक अवकाश घोषित किया गया था. हालांकि अब इस अवकाश की तारीख को एक दिन बढ़ाया गया है.