झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

खूंटी में हॉकी खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या, अपराधियों ने माओवादी जिंदाबाद के लगाए नारे - सायको थाना पुलिस

खुंटी में हॉकी खिलाड़ी की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. युवक हॉकी खेलने के लिए जिले के जिकिलता मैदान गया हुआ था. जहां अपराधियों ने खुलेआम युवक को गोली मार दी.

मृतक

By

Published : Sep 3, 2019, 7:04 PM IST

खूंटी: सायको गोलीकांड के सिर्फ 12 दिन बाद अपराधियों ने जिले में एक बार फिर एक हॉकी खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी. युवक हॉकी मैच खेलने के लिए सायको थाना क्षेत्र के जिकिलता मैदान गया हुआ था. जहां हथियारबंद अपराधियों ने अनुरंजन समद नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- लोहरदगा में मॉब लिंचिंग ने ली एक जान, ग्रामीणों ने की पत्थर से कूचकर एक की हत्या

मृतक का नाम अनुरंजन समद है. वह अड़की थाना क्षेत्र के जिलुगड़ा का रहने वाला था. अनुरंजन अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रांची में रह रहा था. हॉकी खेलने के लिए वह खूंटी आया था. जहां हॉकी के मैदान में अपराधियों ने उसे गोली मार दी.

वहीं, मृतक के भाई ने बताया कि मैच के दौरान लगभग 8 की संख्या में आए अपराधियों ने अनुरंजन को घेर कर गोली मार दी. जिसके बाद अपराधी माओवादी जिंदाबाद का नारा लगाते हुए भाग निकले.घटना की सूचना मिलने पर सायको थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. अपराधियों ने कोवा गांव के एक युवक का भी पीछा किया लेकिन वह अपनी जान बचाकर भाग निकला. जिसके बाद अपराधियों ने अनुरंजन को अपना निशाना बनाया. जानकारी के अनुसार अनुरंजन पहले आपराधिक गतिविधियों में शामिल था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details