रांचीः राष्ट्रीय स्वास्थ्य चिंतन शिविर में हिस्सा लेने झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता बुधवार को गुजरात के लिए रवाना हुए. तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर जाने से पहले बन्ना गुप्ता ने कहा कि इस स्वास्थ्य चिंतन शिविर में देश के सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहेंगे. उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय चिंतन शिविर में स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त और मजबूत करने पर चिंतन किया जाएगा.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य चिंतन शिविर में हिस्सा लेने गुजरात गए बन्ना गुप्ता, कहा- तीन एम्स की करेंगे मांग - रांची न्यूज
गुजरात में राष्ट्रीय स्वास्थ्य चिंतन शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इस चिंतन शिविर में हिस्सा लेने के लिए बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता गुजरात रवाना हो गए. उन्होंने कहा कि शिविर में केंद्र सरकार से तीन एम्स की मांग करेंगे.
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि केंद्र सरकार से राज्य में जमशेदपुर, रांची और धनबाद के लिए नए एम्स की मांग करेंगे. उन्होंने कहा कि हमारा राज्य एक आदिवासी राज्य है और कोरोना बूस्टर डोज के लिए पैसा देना पड़ रहा है. इससे राज्य के लोगों में निराशा है और कम संख्या में लोग बूस्टर डोज ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया से झारखंड को मुफ्त में कोरोना बूस्टर डोज देने की मांग करेंगे, ताकि लोगों को फ्री में बूस्टर डोज मिल सके. इसके साथ ही स्वास्थ्य योजनाओं में राज्य और केंद्रीय हिस्सेदारी को 60:40 की जगह 90:10 करने की मांग करेंगे, ताकि राज्य का समुचित विकास हो सके.