रांची: झारखंड में कोरोना वायरस के संक्रमण की शुरुआत जिस मोहल्ले से हुई थी वह अब पूरी तरह से संक्रमण मुक्त माना जा रहा है. राजधानी रांची के रिहायशी समझे जाने वाले महात्मा गांधी पथ के पीछे पड़ने वाले हिंदपीढ़ी इलाके में सबसे पहला कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया था. 31 मार्च को तबलीगी जमात से लौटी एक महिला में सबसे पहले संक्रमण पाया गया. जिसके बाद उसके बाद जांच का सिलसिला शुरू हुआ तो संक्रमण के मामले बढ़ते चले गए.
शहर का प्राचीनतम सरना स्थल
हालांकि, सरकारी आंकड़ों में अब यह इलाका संक्रमण मुक्त है. पिछले तीन हफ्ते से इस इलाके में एक भी कोरोना पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है. घनी आबादी और कई मोहल्लों को खुद में समेटे हुए है रांची का हिंदपीढ़ी. हिंदपीढ़ी घनी आबादी वाला इलाका है, यहां लगभग 70000 की आबादी है. अलग-अलग मोहल्लों में बंटा हुआ यह इलाका पुराने लोगों के अनुसार मुंडारी शब्द इंदी पीढ़ी से हिंदपीढ़ी हुआ है. अल्पसंख्यकों की घनी आबादी वाले इस इलाके में शहर का प्राचीनतम सरना स्थल भी स्थित है.
ये भी पढ़ें-चाईबासा के झींकपानी थाना क्षेत्र से मिला युवती का जला हुआ अर्धनग्न शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
हिंदपीढ़ी जाने के कई रास्ते
शहरीकरण के दृष्टिकोण से आगे चलकर इस इलाके की आबादी घनी होती गई. शहर के मेन रोड से इस इलाके में जाने के छह अलग-अलग एंट्री पॉइंट हैं. राजधानी रांची की चौहद्दी को अगर नापें तो मेन रोड के पीपी कंपाउंड से होकर पहला रास्ता हिंदपीढ़ी की ओर जाता है. पीपी कंपाउंड में ही गुरु नानक स्कूल को उस इलाके के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया था. मेन रोड से फिरायालाल चौक की तरफ बढ़ने पर पीपी कंपाउंड के रास्ते को मिलाकर छह अलग-अलग एंट्री पॉइंट हैं जो हिंदपीढ़ी के विभिन्न मोहल्लों में जाकर मिलते हैं.
हिंदपीढ़ी जिन इलाकों को को खुद में समेटे हुए है उनमें मुजाहिद नगर, निजाम नगर, नूर नगर, सेंट्रल स्ट्रीट, मल्लाह टोली, बंगाली मोहल्ला, हरिजन टोली और स्ट्रीट नंबर 1, 2, 3 समेत खेत मोहल्ला शामिल है. इसके अलावा नाला रोड और लाह फैक्ट्री रोड जैसी कुछ प्रमुख सड़के हैं जो इस इलाके में अवस्थित हैं. सबसे बड़ी बात है कि शहर के बीचों-बीच बसे इस इलाके में दिहाड़ी मजदूर से लेकर शिक्षाविद, कलाकार और इंजीनियर रहते हैं. इतना ही नहीं राजधानी रांची समेत अलग-अलग जिलों में भी हिंदपीढ़ी के बैंड की धुन ही बारात में सुनाई पड़ती है.
ये भी पढ़ें-झारखंड में कोविड-19 के केस में जबरदस्त उछाल, जानें 5 जून का अपडेट