रांची: कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए रांची के ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है. शनिवार को पहाड़ी मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष और जिले के उपायुक्त राय महिमापत रे ने एहतियात के तौर पर पहाड़ी मंदिर में आम श्रद्धालुओं के प्रवेश को बंद करने का आदेश जारी किया है.
रांची: पहाड़ी मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद, डीसी ने जारी किया आदेश
देशभर में कई प्रसिद्ध मंदिरों को कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते बंद करने का फैसला किया गया है. वहीं रांची के एतिहासिक पहाड़ी मंदिर को भी बंद करने का आदेश पहाड़ी मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष सह उपायुक्त रांची राय महिमापत रे ने दिया है.
पहाड़ी मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद
इस आदेश के बाद पहाड़ी मंदिर में पूजा अर्चना के लिए आने वाले आम नागरिकों, पर्यटकों और श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है, कि अगले आदेश तक पहाड़ी मंदिर में प्रवेश नहीं करें. इस दौरान आम दिनों की तरह पहाड़ी मंदिर में कार्यरत पुजारियों द्वारा पूजा अर्चना के बाद मंदिर का पट बंद कर दिया जाएगा.