रांची: ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर लंबे समय के बाद शिव भक्तों के लिए शनिवार को खोल दिया गया है. सरकार और जिला प्रशासन के कोविड-19 से बचाव के गाइडलाइन के पालन के तहत ही श्रद्धालु पहाड़ी मंदिर में भगवान शिव के पूजा और दर्शन कर पाएंगे. इसको लेकर पहाड़ी मंदिर विकास समिति की ओर से एसडीओ समीरा एस की अध्यक्षता में बैठक भी की गई. जिसके बाद नियमों के पालन के तहत श्रद्धालुओं के इंट्री को लेकर निर्णय लिया गया.
श्रद्धालुओं के लिए खुला धार्मिक स्थल
राज्य सरकार के आदेश के बाद शहर के धार्मिक स्थलों को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है. ऐसे में वहां श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी ना हो, इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. जिला प्रशासन लगातार कोविड-19 संक्रमण से बचाव के गाइडलाइन के तहत आने वाले लोगों के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है. ऐसे में ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर में श्रद्धालुओं को सुबह 7:00 बजे से 11:00 बजे तक और शाम 3:00 बजे से 6:30 बजे तक पूजा करने की अनुमति दी गई है.
कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करना जरूरी