रांची: अखिल भारत हिंदू महासभा का बीजेपी से मोह भंग हो गया है. इशारों-इशारों में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद कुमार मिश्र ने कहा कि जिस पार्टी को इतने दिन तक हिंदू महासभा और पूरे हिंदू समाज ने सींचा है. वही पार्टी अलग विचारधारा बन गई है. इसलिए आने वाले झारखंड के विधानसभा चुनाव में अखिल भारत हिंदू महासभा 81 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
झारखंड कार्यसमिति का हुआ गठन
रांची प्रेस क्लब में महासभा की एक बैठक की गई, जिसमें चुनाव की रणनीति तैयार की गई. इस दौरान झारखंड कार्यसमिति का गठन भी किया गया. सभी सदस्यों को चुनाव को लेकर कार्यभार सौंपा गया है. अखिल भारत हिंदू महासभा का यह भी कहना है कि जिहादी जिस तरीके से हिंदू कार्यकर्ताओं की हत्या कर रहे हैं यह तरीका आईएसआईएस आतंकवादियों का है. लगातार देश और प्रदेश में हिंदुओं के खिलाफ कायराना हरकत हो रही है. लेकिन सर्वोत्तम पद पर बैठे नेता कुछ भी कहने से गुरेज कर रहे हैं.