झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हिंदपीढ़ी थाना हुआ सील, रांची में 30 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित - रांची में 30 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित

रांची के हिंदपीढ़ी थानेदार सहित 12 से अधिक पुलिसकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद थाना को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. बता दें कि मारवाड़ी कॉलेज के परिसर में थाना को शिफ्ट कर दिया गया है, जिसकी देखभाल की जिम्मेवारी फिलहाल डेली मार्केट इंस्पेक्टर को दी गई है.

Hindpidhi police station of Ranchi has been sealed, 30 policemen corona infected in Ranchi, news of ranchi police, रांची के हिंदपीढ़ी थाना को सील किया गया, रांची में 30 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित, रांची पुलिस की खबरें
हिंदपीढ़ी थाना रांची

By

Published : Jul 12, 2020, 12:51 AM IST

रांची: हिंदपीढ़ी थानेदार सहित 12 से अधिक पुलिसकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद थाना को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. साथ ही मारवाड़ी कॉलेज के परिसर में थाना को शिफ्ट कर दिया गया है.

थाने के 12 से अधिक पुलिसवाले पॉजिटिव
कॉलेज परिसर में थाना की देखभाल की जिम्मेवारी फिलहाल डेली मार्केट इंस्पेक्टर को दी गई है, क्योकि हिंदपीढ़ी थानेदार भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. थाना के सभी कागजात को कॉलेज परिसर की बिल्डिंग में रख दिया गया है. रांची के सीनियर एसपी सुरेंद्र झा ने बताया कि रांची के सभी पुलिसकर्मियों को हिदायत दी गई है कि वे पूरी तरह से एहतियात बरतें. जो पुलिसकर्मी छुट्टी से आएं तो पहले उनका कोरोना टेस्ट कराया जाए, इसके बाद ही उन्हें ड्यूटी दी जाए.

ये भी पढ़ें-देवघर बाबा मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था में कटौती के आदेश, मेले का आयोजन नहीं होना वजह



छुट्टी से नहीं लौटने वाले पुलिसकर्मियों की सूची मांगी
सिटी एसपी सौरभ ने जिले के सभी थानेदारों को आदेश दिया है कि उनके थानों से जो पुलिसकर्मी छुट्टी लेकर गए हैं और वापस नहीं लौट रहे हैं, सभी की लिस्ट तैयार कर पुलिस लाइन में रिपोर्ट दें. जिले के कई थानों से पुलिसकर्मियों ने छुट्टी ली, लेकिन उन्हें कई बार बुलाने के बाद भी वे लौट नहीं रहे हैं.

राजधानी से 30 पुलिसवाले पॉजिटिव
रांची में अब तक 30 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. लगातार थानों के पुलिसकर्मियों में मिल रहे संक्रमण के बीच एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने संक्रमण से बचने के लिए नया आदेश भी जारी किया है. एसएसपी ने आदेश में यह कहा है कि पुलिसकर्मी और पदाधिकारी खुद को बचाने के लिए हर सतर्कता बरतें और निर्देशों का अनुपालन करें. इससे संबंधित आदेश सभी एसपी, डीएसपी, एएसपी, थानों, ओपी और टीओपी को भेजी गई है.

ये भी पढ़ें-महानायक अमिताभ व अभिषेक कोरोना पॉजिटिव, लोग कर रहे जल्द स्वस्थ होने की कामना


काम का तरीका बदला
हालांकि, पुलिसकर्मियों में कोरोना के फैलते संक्रमण के बीच रांची जिले के थानों में बदली व्यवस्था में काम चल रहे हैं. अब थानों में प्रवेश बंद करा दिया गया है. ड्रॉप बॉक्स और ऑनलाइन माध्यम से एफआईआर दर्ज हो रहे हैं. कम गंभीरता वाली शिकायतें, थानों के ड्रॉप बॉक्स में डाली जा रही, जबकि गंभीर शिकायतें ड्रॉप बॉक्स के अलावा थाना प्रभारी के वाट्सएप और ऑनलाइन एफआईआर सिस्टम के माध्यम से दर्ज किए जा रहे हैं. अब तक गंभीर मामलों में पुलिस ने फर्द बयान दर्ज किया है. बता दें कि बरियातू, सुखदेवनगर, हिंदपीढ़ी, जैप 2, कंट्रोल रूम, महिला थाना, चुटिया थानों के पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details