रांची: राजधानी सहित जमशेदपुर, सरायकेला और धनबाद मे बढ़ते अपराधिक घटनाओं ने पुलिस मुख्यालय को सकते में डाल दिया है. इसी को लेकर झारखंड पुलिस मुख्यालय मे एक हाई लेवल मीटिंग हुई जिसमें इन जिलों के एसपी को अपराध नियंत्रण के लिए विशेष दिशा निर्देश दिए गए. साथ ही प्रदेश के सभी जिलों में अपराध नियंत्रण को लेकर 18 प्वाइंट की निर्देशिका भी जारी की गई है.
ये भी पढ़ें:- महिला से हुआ दुष्कर्म तो परिजनों ने उसके साथ ही की मारपीट, जिंदा जलाने की भी कोशिश
रांची में अपराध में इजाफा: हाल के दिनों में राजधानी रांची सहित कई जिलों में अपराध की घटनाओ में इजाफ़ा हुआ है जिसे लेकर पुलिस मुख्यालय गंभीर है और उसे लेकर वीसी के जरिए सभी जिलों के एसपी के साथ डीजीपी खुद जुड़े और घटनाओ के अनुसंधान को लेकर अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान डीआईजी के साथ सीआईडी के भी अधिकारी मौजूद रहे. इस बैठक मे अपराध के प्रिवेंशन को लेकर विशेष रूप से दिशा निर्देश दिया गया.
अधिकारियों की जिम्मेवारी तय: पुलिस मुख्यालय के द्वारा अपराध नियंत्रण को लेकर जारी किए गए इन 18 बिंदुओं मे सभी अधिकारीयों और पदाधिकारियों की जिम्मेवारी तय की गई है कि किसे क्या करना है और कितने समय में करना है. वहीं इसकी समीक्षा को लेकर भी विशेष प्रावधान किए गए है. जिससे जोनल आईजी पुलिस मुख्यालय को डीआईजी और एसपी के साथ समीक्षा के बाद रिपोर्ट आइजी अभियान को देंगे.