झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर हाई लेवल मीटिंग, अपराध पर नियंत्रण के लिए दिशा निर्देश जारी - prevention of criminal incidents

रांची समेत कई जिलो में आपराधिक घटनाओं पर रोकथाम के लिए झारखंड पुलिस मुख्यालय में उच्चस्तरीय बैठक हुई. अधिकारियों की मीटिंग में प्रदेश के सभी जिलों में अपराध नियंत्रण को लेकर दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.

jharkhand police headquarters
रांची पुलिस मुख्यालय में मीटिंग

By

Published : Jun 10, 2022, 7:53 AM IST

Updated : Jun 10, 2022, 8:18 AM IST

रांची: राजधानी सहित जमशेदपुर, सरायकेला और धनबाद मे बढ़ते अपराधिक घटनाओं ने पुलिस मुख्यालय को सकते में डाल दिया है. इसी को लेकर झारखंड पुलिस मुख्यालय मे एक हाई लेवल मीटिंग हुई जिसमें इन जिलों के एसपी को अपराध नियंत्रण के लिए विशेष दिशा निर्देश दिए गए. साथ ही प्रदेश के सभी जिलों में अपराध नियंत्रण को लेकर 18 प्वाइंट की निर्देशिका भी जारी की गई है.

ये भी पढ़ें:- महिला से हुआ दुष्कर्म तो परिजनों ने उसके साथ ही की मारपीट, जिंदा जलाने की भी कोशिश

रांची में अपराध में इजाफा: हाल के दिनों में राजधानी रांची सहित कई जिलों में अपराध की घटनाओ में इजाफ़ा हुआ है जिसे लेकर पुलिस मुख्यालय गंभीर है और उसे लेकर वीसी के जरिए सभी जिलों के एसपी के साथ डीजीपी खुद जुड़े और घटनाओ के अनुसंधान को लेकर अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान डीआईजी के साथ सीआईडी के भी अधिकारी मौजूद रहे. इस बैठक मे अपराध के प्रिवेंशन को लेकर विशेष रूप से दिशा निर्देश दिया गया.

देखें वीडियो

अधिकारियों की जिम्मेवारी तय: पुलिस मुख्यालय के द्वारा अपराध नियंत्रण को लेकर जारी किए गए इन 18 बिंदुओं मे सभी अधिकारीयों और पदाधिकारियों की जिम्मेवारी तय की गई है कि किसे क्या करना है और कितने समय में करना है. वहीं इसकी समीक्षा को लेकर भी विशेष प्रावधान किए गए है. जिससे जोनल आईजी पुलिस मुख्यालय को डीआईजी और एसपी के साथ समीक्षा के बाद रिपोर्ट आइजी अभियान को देंगे.

Last Updated : Jun 10, 2022, 8:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details